सिनेमा हॉल्स, मेट्रो, स्कूल : जानें Unlock-4 में 1 सितंबर से किन-किन चीजों को खोलने की मिल सकती है इजाजत
Unlock 4: देश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) से 30 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं वहीं, अब तक 56 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से खबर मिल रही है कि आगामी 1 सितंबर से सिनेमा हॉल्स , मेट्रो और स्कूलों फिर से खोले जा सकते हैं. मार्च में शुरू हुए लॉकडाउन (Lockdown) के बाद केंद्र सरकार ने अनलॉक (Unlock) के माध्यम से इसमें ढील देना शुरू किया है. रिपोर्ट्स की मानें तो 1 सितंबर से शुरू होने वाले अनलॉक के चौथे फेज (Unlock4) में सरकार कुछ और ढील देने की तैयारी में है.
Unlock 4 : मल्टीप्लेक्स को इजाजत के आसार नहीं
Cinema Halls Reopening News: रिपोर्ट के अनुसार केंद्र सरकार 1 सितंबर से स्टैंडअलोन सिनेमा हॉल्स (Cinema Halls) को खोलने की इजाजत दे सकती है, हालांकि मॉल्स में स्थित मल्टीप्लेक्स (Multiplexes) अभी नहीं खोले जाएंगे. इसके लिए मानक संचालन प्रक्रिया (SOP), कॉन्टैक्टलेस टिकटिंग पहले ही बनाई जा चुकी है.
ट्रायल बेसिस पर मेट्रो सेवा की मंजूरी!
Metro Reopening News: इसके साथ-साथ दिल्ली में मेट्रो को भी ट्रायल बेसिस पर 15 दिनों के लिए शुरू किया जा सकता है. रिपोर्ट्स के अनुसार मुंबई लोकल की तरह जरूरी सेवाओं में लगे सिर्फ 50 यात्रियों को एक कोच में बैठने की इजाजत होगी
स्कूलों का फैसला राज्यों पर संभव
School Reopening News: जैसा कि कई राज्य सरकारों ने घोषणा की है कि वे अगस्त के अंतिम सप्ताह में स्कूलों को फिर से खोलने का निर्णय लेंगे. यह माना जा रहा है कि केंद्र राज्यों को स्कूलों को फिर से खोलने के लिए एक विकल्प देगा. हालांकि, केंद्र सरकार ने कहा है कि इस संबंध में ऐसा कोई निर्णय अभी नहीं लिया गया है. यह अनुमान लगाया जा रहा है कि केंद्र इस निर्णय को राज्य सरकारों पर छोड़ देगा.

Unlock 4 : केंद्र का राज्यों को निर्देश
इससे पहले केंद्र ने सभी राज्यों से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि लॉकडाउन में ढील की मौजूदा प्रक्रिया के दौरान किसी राज्य के भीतर तथा एक राज्य से दूसरे राज्य में व्यक्तियों और सामान के आवागमन पर कोई पाबंदी नहीं होनी चाहिए. पत्र में कहा गया है कि ऐसा कोई भी प्रतिबंध गृह मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का सीधा उल्लंघन होगा.
30 लाख के पार पहुंचा आंकड़ा
Unlock 4 : स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ रविवार सुबह जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के रिकॉर्ड 69,239 केस सामने आए और इस दौरान 912 लोगों की जान चली गई. देश में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 30,44,941 पहुंच चुका है और अब तक 56,706 लोग इस जानलेवा वायरस के शिकार बने हैं. देश में कोरोना के अभी 707668 एक्टिव मामले हैं और 22,80,566 लोग इलाज के बाद ठीक होकर घर जा चुके हैं
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें.