देश में कोरोना मामले 35 लाख के पार, 63498 मौतें
नयी दिल्ली : एक दिन में सर्वाधिक 78761 नये मरीज सामने आने के बाद देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 35 लाख के पार पहुंच गये। सप्ताहभर पहले ही संक्रमितों की संख्या 30 लाख से अधिक हुई थी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि रविवार तक कोरोना के 27 लाख 13 हजार 933 मरीज ठीक हो चुके हैं।

सुबह 8 बजे तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 35 लाख 42 हजार 733 हो गये और कोरोना से मरने वालों की संख्या 63,498 पर पहुंच गई। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 948 मरीजों की मौत हो गयी, जबकि 64935 स्वस्थ हुए। महामारी के शिकार हुए मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 76.61 फीसदी हो गयी है, जबकि मृत्यु दर घटकर 1.79 फीसदी रह गयी है।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें.