कोरोना मामले 62 लाख के पार, देश में ठीक होने वालों की संख्या 51 लाख से ज्यादा
CoronaVirus Update : कोरोना मामले 62 लाख के पार
नयी दिल्ली : एक दिन में 80,472 नये संक्रमित सामने आने के बाद बुधवार को देश में कोरोना मामलों की कुल संख्या 62 लाख से अधिक हो गयी। वहीं, संक्रमण मुक्त होने वालों की संख्या भी 51.87 लाख से ज्यादा हो गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के तरफ से सुबह 8 बजे जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में 86428 लोगों इस वैश्विक महामारी से ठीक हुए। इस अवधि में 1179 संक्रमितों की जान गयी। इसके साथ ही मृतक संख्या बढ़कर 97,497 हो गयी।
Related Posts
CoronaVirus Update : मंत्रालय के अनुसार कोरोना रोगियों के स्वस्थ होने की दर 83.33 फीसदी पर पहुंच गयी है।
50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे सिनेमाघर
केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने निरूद्ध क्षेत्रों के बाहर के इलाकों में और गतिविधियों की अनुमति देने के वास्ते नये दिशा-निर्देश बुधवार को जारी किये। इनमें 15 अक्तूबर से सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्सों को उनकी बैठने की क्षमता के 50 प्रतिशत के साथ खोला जाना शामिल है। मंत्रालय ने कहा कि राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों की सरकारों को चरणबद्ध तरीके से 15 अक्तूबर के बाद स्कूलों और कोचिंग संस्थानों को फिर से खोले जाने के बारे में निर्णय लेने की छूट दी गई है।
CoronaVirus Update : व्यवसाय से व्यवसाय (बी2बी) प्रदर्शनियों की अनुमति भी दी जाएगी और वाणिज्य विभाग द्वारा एसओपी जारी की जायेगी। खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के लिए उपयोग किए जा रहे स्विमिंग पूल को खोलने की अनुमति दी जाएगी। मनोरंजन पार्क और इसी तरह के स्थानों को खोलने की अनुमति दी जाएगी।
Hamara Today न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें.