देश में पहली बार कोरोना के एक दिन में 40,000 से अधिक नए मामले
देश में पहली बार कोरोना के एक दिन में 40,000 से अधिक नए मामले corona cases in india
भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 11 लाख पार कर गई है। पिछले 24 घंटे में देश में 40,425 नए मामले सामने आए, जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 11,18,043 हो गई है। देश में पहली बार 40,000 से अधिक मामले सामने आए हैं।
इसके अलावा बीते दिन 681 मरीजों ने कोरोना वायरस की वजह से दम तोड़ा और कुल मौतों की संख्या 27,497 हो गई है। संक्रिय मामलों की संख्या 3,90,459 है।

ठीक होने वाले मरीजों की संख्या सात लाख पार
बीते दिन देशभर में कोरोना के 22,664 मरीज ठीक हुए और देश में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 7,00,087 हो गई है, जो कुल मामलों की 62.61 प्रतिशत (रिकवरी रेट) है। पिछले दो दिन से रिकवरी रेट घट रहा है।अगर टेस्ट की बात करें तो पिछले 24 घंटे में देशभर में 2,56,039 टेस्ट किए गए और अब तक किए गए टेस्ट की संख्या 1.40 करोड़ हो गई है। भारत से अधिक टेस्ट केवल अमेरिका में हुए हैं।
पहली बार 2.50 प्रतिशत से नीचे आई मृत्यु दर
देश में रोजाना होेने वाली मौतों की संख्या भले ही बढ़ रही है, लेकिन देश की कोरोना वायरस मृत्यु दर लगातार घट रही है। अभी देश की मृत्यु दर 2.49 प्रतिशत है और महामारी शुरू होने के बाद ये पहली बार 2.50 प्रतिशत से नीचे आई। वैश्विक तौर पर ये आंकड़ा भारत से 1.78 प्रतिशत अधिक है।
महाराष्ट्र (3.85 प्रतिशत), गुजरात (4.48 प्रतिशत) और पश्चिम बंगाल (2.67 प्रतिशत) तीन ऐसे बड़े राज्य हैं जहां मृत्यु दर अधिक है।
ये भी पढ़े :
Coronavirus Live Updates: भारत में कोरोना केस 10.77 लाख के पार, 26 हजार से ज्यादा लोगों की गई जान