कोरोना के मामले 28 लाख के पार पहली बार एक दिन में 69 हजार से ज्यादा नये मरीज
Corona India Today Update
नयी दिल्ली : एक दिन में सर्वाधिक 69,652 नये मामले सामने आने के बाद बृहस्पतिवार को देश में कोरोना मामलों की संख्या 28 लाख 36 हजार 925 तक पहुंच गयी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इनमें से 20 लाख 96 हजार 664 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। देश में मरीजों के स्वस्थ होने की दर अब 73.91 फीसदी हो गई है।
मंत्रालय द्वारा सुबह 8 बजे जारी आंकड़ों के अनुसार 24 घंटों में 977 संक्रमितों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 53,866 हो गयी। इस दौरान 58794 लोग स्वस्थ हुए। देश में 6,86,395 संक्रमितों का इलाज जारी है। मंत्रालय के अनुसार इनमें से 0.28 फीसदी मरीज वेंटिलेटर पर हैं, 1.92 फीसदी आईसीयू में और 2.62 फीसदी ऑक्सीजन के सहारे हैं।
रिकॉर्ड 9.18 लाख टेस्ट :कोरोना का पता लगाने के लिए देश में 3.26 करोड़ से ज्यादा टेस्ट किए जा चुके हैं। इनमें से रिकॉर्ड 9,18,470 टेस्ट बुधवार को किए गये। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में लोगों के संक्रमित होने की दर 8 फीसदी से नीचे चली गई है। मंत्रालय के अनुसार जांच की संख्या में लगातार बढ़ोतरी से संक्रमण की दर में आनुपातिक कमी दर्ज की जा रही है।
सीरो सर्वे : दिल्ली में 29 फीसदी लोगों में एंटीबॉडीज
दिल्ली में दूसरे सीरो सर्वेक्षण में 29.1 फीसदी लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ एंटीबॉडीज पाए गये हैं। इसके मायने हैं कि ये लोग या तो कोरोना संक्रमित हैं या होकर ठीक हो चुके हैं। इससे पहले हुए सर्वे में 23.48 फीसदी लोगों में एंटीबॉडीज पाई गयी थीं। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने बृहस्पतिवार को बताया एक से 7 अगस्त के बीच यहां 11 जिलों से 15 हजार लोगों के नमूने लिए गये। उत्तर पूर्व जिले में 29 फीसदी, दक्षिण में 27, दक्षिण पूर्व में 33, नयी दिल्ली में 24 फीसदी लोगों में एंटीबॉडीज पाए गये। इनमें 28.3 फीसदी पुरुष और 32.2 फीसदी महिलाएं हैं। जैन ने कहा कि 18 से कम आयु वर्ग में 34.7 फीसदी में, 18 से 50 आयु वर्ग में 28.5 फीसदी में और 50 से अधिक आयु वर्ग में 31.2 फीसदी लोगों में एंटीबॉडीज पाए गये।
केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत संक्रमित

केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस परीक्षण में पॉजिटिव पाये गये। शेखावत ने ट्वीट कर कहा, ‘अस्वस्थता के कुछ लक्षण दिखने पर मैंने कोरोना टेस्ट करवाया और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं।’
Corona India Today Update
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें.