देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 22752 नए मामले साह्मने आये, 482 लोगों की मौत
देश में कोरोना वायरस का कहरा जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 22,752 नए मामले सामने आए हैं और 482 लोगों की मौत हुई है।
जहां इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 7,42,417 हो गई है। जिनमें से 2,64,944 सक्रिय मामले हैं, 4,56,831 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 20,642 लोगों की मौत हो चुकी है।
इसको देखते हुए अहमदाबाद में गुजरात हाईकोर्ट को आज से 10 जुलाई तक पूरे परिसर की सफाई के लिए बंद किया गया है। गुजरात हाईकोर्ट की रजिस्ट्री के छह स्टाफ सदस्यों और सतर्कता विभाग के एक कांस्टेबल के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद यह कदम उठाया गया है।
दूसरी तरफ पूर्व किक्रेटर सचिन तेंदुलकर ने मुंबई के सेवन हिल्स अस्पताल में प्लाज्मा डोनेशन सेंटर का उद्घाटन किया। सचिन तेंदुलकर ने कहा कि ‘प्लाज्मा थेरेपी के लिए प्लाज्मा जरूर डोनेट करें, एक भारतवासी दूसरे भारतवासी की मदद करें, इससे बड़ी चीज नहीं हो सकती।’