more helpful hints hoohootube nikki was lonely.

भारत में कोरोना वायरस के एक दिन में कोरोना के 49,310 मामले सामने आये, अब तक 30,601 लोगों की मौत

0

भारत में कोरोना वायरस के एक दिन में कोरोना के 49,310 मामले सामने आये, अब तक 30,601 लोगों की मौत, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में कोविड19 के कुल मामलों की संख्या अब 12,87,945 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 740 लोगों की मौत हुई है. सुबह तक कुल सक्रिय मामलों की संख्या 4,40,135 है. ऐसे लोगों की संख्या 8,17,209 है, जो इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. कोरोना वायरस के संक्रमण से अब तक देश में 30,601 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 8 लाख 17 हजार 208 लोग ठीक भी हुए हैं

दुनिया में तीसरा सबसे प्रभावित देश
कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का तीसरा सबसे प्रभावित देश है. अमेरिका, ब्राजील के बाद कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित भारत है. लेकिन अगर प्रति 10 लाख आबादी पर संक्रमित मामलों और मृत्युदर की बात करें तो अन्य देशों की तुलना में भारत की स्थिति बहुत बेहतर है. भारत से अधिक मामले अमेरिका (4,169,172), ब्राजील (2,289,951) में हैं. देश में कोरोना मामले बढ़ने की रफ्तार भी दुनिया में तीसरे नंबर पर बनी हुई है.

भारत में कोरोना वायरस
भारत में कोरोना वायरस

एक्टिव केस के मामले में टॉप-5 राज्य
आंकड़ों के मुताबिक, देश में इस वक्त 3 लाख 73 हजार 379 कोरोना के एक्टिव केस हैं. सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं. महाराष्ट्र में 93 हजार से ज्यादा संक्रमितों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है. इसके बाद दूसरे नंबर पर तमिलनाडु, तीसरे नंबर पर दिल्ली, चौथे नंबर पर गुजरात और पांचवे नंबर पर पश्चिम बंगाल है. इन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं. एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का चौथा स्थान है. यानी कि भारत ऐसा चौथा देश है, जहां फिलहाल सबसे ज्यादा संक्रमितों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

राज्यवर आंकड़ें

क्रमांकराज्य का नामकोरोना के कुल मामले (11 विदेशी नागरिक शामिल)ठीक हुए/डिस्चार्ज हुएमौत
1अंडमान निकोबार2401700
2आंध्र प्रदेश7271137555884
3अरुणाचल प्रदेश9913343
4असम287912069970
5बिहार3198020769217
6चंडीगढ़80053113
7छत्तीसगढ़6254437730
8दिल्ली1273641090653745
9गोवा4350265529
10गुजरात52477379782252
11हरियाणा2897522249378
12हिमाचल प्रदेश1834113611
13जम्मू कश्मीर164298709282
14झारखंड6975317467
15कर्नाटक80863293101616
16केरल16110659450
17लद्दाख121010252
18मध्य प्रदेश2547417359780
19महाराष्ट्र34750219425312854
20मणिपुर211514660
21मेघालय534784
22मिजोरम3321830
23ओडिशा2109914393114
24पुद्दुचेरी2420140034
25पंजाब117397741277
26राजस्थान3322023815594
27तमिलनाडु1929641367933232
28तेलंगाना5082639327447
29त्रिपुरा3656207210
30उत्तराखंड5445339960
31उत्तर प्रदेश58104358031289
32पश्चिम बंगाल51757316561255
भारत में कुल मरीजों की संख्या128794581720930601
भारत में कोरोना वायरस

(भारत में कोरोना वायरस के उपर्युक्त आंकड़े स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की वेबसाइट से लिए गए हैं.)

ये भी पढ़े : corona insurance for family बीमा कंपनियों ने शुरू किया कोरोना पॉलिसी

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें  फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

gf fuck from side and ass.cerita mesum