‘अगर सरकार आपात फैसला ले तो कुछ ही दिनों में मिलने लगेगी कोरोना वैक्सीन’
COVID-19 Vaccine Update News: देश में कोरोना के खिलाफ जंग जारी है. इस घातक संक्रमण से हर रोज करीब एक हजार लोग अपनी जान गंवा रहे हैं.
COVID-19 Vaccine in India: देश में कोरोना के खिलाफ जंग जारी है. इस घातक संक्रमण से हर रोज करीब एक हजार लोग अपनी जान गंवा रहे हैं. देश में ही विकसित दो कोरोना वैक्सीन का परीक्षण अंतिम चरण है. वैसे समान्य तौर पर इस चरण के बाद भी वैक्सीन को बाजार में लाने में छह से नौ महीने का समय लगता है. लेकिन सरकार चाहे तो इसे जल्दी ही बाजार में लाया जा सकता है.
इस बारे में आईसीएमआर के एक शीर्ष अधिकारी ने बुधवार को संसदीय समिति को बताया है. अधिकारी ने कहा कि भारत में विकसित कोरोना वैक्सीन का ट्रायल करीब-करीब पूरा हो गया है और केंद्र सरकार फैसला करे तो इसे आपात अनुमति दी जा सकती है.
भारतीय चिकित्सा शोध परिषद (ICMR) के निदेशक बलराम भार्गव ने गृह मामलों की संसदीय समिति के सदस्यों को सूचित किया कि भारत वायोटेक (Bharat Biotech), Cadila और Serum Institute वैक्सीन के ट्रायल के विभिन्न चरण में हैं.

ये दोनों स्वदेशी वैक्सीन दूसरे चरण के ट्रायल को पूरा करने के करीब है.
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा विकसित वैक्सीन का भी भारत में सीरम इंस्टीट्यूट ट्रायल कर रहा है. इसके लिए 1700 लोगों की पहचान कर ली गई है. इस सप्ताहांत में उन्हें यह वैक्सीन लगाया जाएगा
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें.