US Election से पहले Donald Trump और उनकी पत्नी Melania Trumpकोरोना संक्रमित, ट्वीट कर खुद दी जानकारी
बता दें कि इससे पहले ट्रंप की निजी सलाहकार होप हिक्स कोरोना संक्रमित पाई गई थीं. होप के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद Donald Trump ने खुद को क्वारंटीन कर लिया था.
वॉशिंगटन: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं, बीते दिनों प्रेसिडेंशियल डिबेट Donald Trump और जो बाइडन के बीच देखने को मिली. लेकिन राष्ट्रपति चुनावों से ठीक पहले डोनाल्ड ट्रंप के लिए बुरी खबर सामने आ चुकी है. डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. बता दें कि इससे पहले ट्रंप की निजी सलाहकार होप हिक्स कोरोना संक्रमित पाई गई थीं. होप के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद ट्रंप ने खुद को क्वारंटीन कर लिया था. साथ ही अमेरिका की फर्स्ट लेडी यानी डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप ने भी खुद को क्वारंटीन में चली गई थीं
बता दें कि इस मामले के बाद दोनों का कोरोना टेस्ट किया गया जिसके बाद Donald Trump & Melania Trump कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. बता दें कि अमेरिका में 3 नवंबर को राष्ट्रपति चुनावों है और अधिकतर सर्वे में दावा किया जा रहा है कि ट्रंप की लोकप्रियता कम हो गई है और जो बाइडन की लोकप्रियता ट्रंप से थोड़ी ज्यादा है. ऐसे में ट्रंप का संक्रमित होना उनके चुनाव प्रचार के लिए भी हानिकारक है.
समाचार एजेंसी एएफपी ने इस बात की पुष्टि की थी कि थी डोनाल्ड ट्रंप ने खुद को रविवार के दिन क्वारंटीन किया. यह सब तब हुआ जब उनकी निजी सलाहकार होप हिक्स की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इस बाबत डोनाल्ड ट्रंप न ट्वीट कर जानकारी दी. ट्रंप ने ट्वीट करते हुए लिखा- आज रात फर्स्ट लेडी और मैं कोरोना संक्रमित पाया गया हूं. हम इससे उबर जाएंगे. हम क्वारंटीन और आगे प्रक्रिया को अब पूरा करने वाले हैं.
Hamara Today न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें.