ONGC के तेल प्लांट में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची कई दमकल की गाड़ियां
गुजरात में भीषण आग लगने का एक मामला सामने आया है. यहां तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ONGC) के सूरत स्थित प्लांट में भीषण आग लग गई.
नई दिल्ली: गुजरात में भीषण आग लगने का एक मामला सामने आया है. यहां तेल और प्राकृतिक गैस निगम (Oil and Natural Gas Corporation) के सूरत स्थित प्लांट में भीषण आग लग गई. घटना की सूचना पाकर मौके पर कई दमकल की गाड़ियां पहुंच चुकी हैं और आग को बुझाने का काम जारी है. बता दें कि अभी इस बाबत ज्यादा जानकारी का इंतजार किया जा रहा है.
इसका एक वीडियो साझा किया गया है. इस वीडियो को देखकर समझ आता है कि ONGC का यह प्लांट नदीं किनारे बसा हुआ है. बता दें कि आग काफी भीषण लगी है. क्योंकि वीडियो को नदीं के दूसरे छोर से बनाया गया है. हालांकि यह आग रात में लगी थी लेकिन आग बुझाने के लिए दमकलकर्मियों को अब भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है
Hamara Today न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें.