मुंबई के मॉल लगी भीषण आग, दमकल की दस गाड़ियां घटना स्थल पर पहंची, कोई हताहत नहीं
City centre Mall Mumbai News | Hindi News | Hamara Today News
मुंबई: मुंबई के एक मॉल में बृहस्पतिवार रात आग लग गई लेकिन इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. यह जानकारी दमकल विभाग के एक अधिकारी ने दी. अधिकारी ने बताया कि आग मुंबई में सिटी सेंटर मॉल में रात करीब आठ बजकर 53 मिनट पर लगी. उन्होंने बताया कि इसकी सूचना मिलने पर दमकल की दस गाड़ियां और सात जेट्टी आग बुझाने में लगाये गए हैं
Related Posts
उन्होंने बताया कि इसमें किसी के घायल होने की अभी तक कोई सूचना नहीं है. उन्होंने कहा, ‘‘आग पर अभी नियंत्रण नहीं पाया जा सका है.’’ दमकल विभाग के अधिकारियों के अनुसार आग लगने का वास्तविक कारण अभी पता नहीं चला है
City centre Mall Mumbai News | Hindi News | Hamara Today News
आग को शुरूआत में स्तर-एक की श्रेणी में रखा गया लेकिन रात करीब पौने ग्यारह बजे आग कॉम्प्लेक्स के अन्य हिस्सों में फैल गई जिसके बाद इसे स्तर-तीन की श्रेणी में रखा गया.
यह बृहस्पतिवार को महानगर में आग लगने की दूसरी घटना है. इससे पहले दिन में आग कुर्ला पश्चिम स्थित एक कपड़ा कारखाने में लग गई. इसे दो घंटे से अधिक समय बाद बुझाया गया.
Hamara Today न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें.