पहली तिमाही में जीडीपी 23.9% घटी, 40 साल में पहली बार कम हुई जीडीपी
नई दिल्ली : चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में देश की जीडीपी में 23.9 फीसदी कमी आई है. पिछले 40 साल में पहली बार जीडीपी में कमी आई है. सोमवार की शाम सरकार ने जीडीपी के आंकड़े जारी किए. जीडीपी के आंकड़ों पर सबकी नजरें लगी थीं.
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) ने जीडीपी के आंकड़े सोमवार शाम को जारी किए. इसके मुताबिक अप्रैल से जून के दौरान ग्रॉस वैल्यू एडेड (जीवीए) में 22.8 फीसदी कमी आई. पहली तिमाही में माइनिंग में 23.3 फीसदी कमी आई. मैन्युफैक्चरिंग में 39.3 फीसदी कमी ..
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) सहित देश और विदेश की वित्तीय एजेंसियों ने कोरोना वायरस के असर के चलते जून तिमाही में अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर नकारात्मक रहने का अनुमान जताया था. मार्च तिमाही में जीडीपी की ग्रोथ 3.1 फीसदी थी. इस वजह से वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान जीडीपी की ग्रोथ सिर्फ 4.2 फीसदी रह गई.

जीडीपी से जुड़े मुख्य आंकड़े
-ट्रेड, होटल, ट्रांसपोर्ट और कम्युनिकेशन में 47 फीसदी गिरावट.
-मैन्युफैक्चरिंग 39.3 फीसदी घटी, कंस्ट्रक में 50.3 फीसदी गिरावट
माइनिंग आउटपुट 23.3 फीसदी घटा, इलेक्ट्रिसिटी और गैस में 7% गिरावट
-सिर्फ कृषि क्षेत्र की ग्रोथ पॉजिटिव रही, इसकी ग्रोथ 3.4 फीसदी रही
एलएंडटी फाइनेंशियल होल्डिंग्स की ग्रुप चीफ इकोनॉमिस्ट रुपा रेगे निस्तुरे ने कहा, “जीडीपी के आंकड़ों से भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की चिंता ज्यादा नहीं बढ़ेगी, क्योंकि इसकी उम्मीद पहले से थी. आरबीआई का फोकस अब भी ग्रोथ पर है. पहली तिमाही के जीडीपी के आंकड़ों से अक्टूबर में ब्याज दर में कमी की उम्मीद थोड़ी बढ़ गई है.”
विश्व बैंक ने इस साल देश की अर्थव्यवस्था में 3.2 फीसदी कमी आने का अनुमान जताया था. आईएमएफ ने जीडीपी में 4.5 फीसदी और एडीबी ने 4 फीसदी कमी आने की उम्मीद जताई थी. नोमुरा ने कहा था कि भारत की जीडीपी 5.2 फीसदी घट जाएगी. इक्रा ने चालू वित्त वर्ष में जीडीपी में 9.5 फीसदी कमी का अनुमान जताया है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें.