more helpful hints hoohootube nikki was lonely.

कोरोना के डरावने आंकड़े, 24 घंटे में 19 हजार से अधिक संक्रमित, 380 लोगों की मौत

0

हमारा टुडे : देश में कोरोना वायरस के मामलों में काफी तेजी देखने को मिल रही है. नए आंकड़ों के मुताबिक देश में अबतक कुल 5,48,318 लोग संक्रमित पाए गए हैं. अबतक इनमें से 3,21,723 लोगों को इलाज कर ठीक किया जा चुका है. वहीं अबतक कोरोना से 16,475 लोगों के मौत की पुष्टि हो चुकी है. बता दें कि देश में अबतक कुल 2,10,120 कोरोना के एक्टिव मामले हैं. बता दें कि पिछले 24 घंटे में कुल 380 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हुई है. वहीं 19,459 कोरोना संक्रमण के नए मामलों की पुष्टि की गई है.
Read More Delhi METRO में नौकरी का शानदार मौका, 55,800 रुपए तक मिलेगी सैलरी, जल्द करें अप्लाई

अगर राज्यों के हिसाब से आंकड़ों की बात करें तो अंडमान निकोबार में 76 संक्रमित पाए गए हैं. वहीं आंध्र प्रदेश में 13,241 संक्रमित 169 की मौत, अरुणाचल प्रदेश में 182 संक्रमित 1 की मौत, असम में 7206 संक्रमित 10 की मौत, बिहार में 9212 संक्रमित 60 की मौत, चंडीगढ़ में 429 संक्रमित 6 की मौत, छत्तीसगढ़ में 2662 संक्रमित 13 की मौत, दादर नगर हवेली और दमन दीव में 178 संक्रमित, राजधानी दिल्ली में 83,077 संक्रमित 2623 की मौत, गोवा में 1198 संक्रमित 3 की मौत, गुजरात में 31,320 संक्रमित 1808 की मौत, हरियाणा में 13,829 संक्रमित 223 की मौत, हिमाचल प्रदेश में 916 संक्रमित 9 की मौत, जम्मू कश्मीर में 7093 संक्रमित 94 की मौत
Read More Rashifal 29 June: महादेव के आशीर्वाद से आज का दिन आपके लिए कैसा रहेगा

Leave A Reply

Your email address will not be published.

gf fuck from side and ass.cerita mesum