कोरोना काल में पार्टी करना पड़ा भारी! पुलिस ने होटल में मारी रेड और फिर…
Hotel Lock
Ghaziabad : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में कोरोना नियमों का उल्लंघन कर रहे एक होटल में छापेमारी के बाद पुलिस ने 19 युवकों को गिरफ्तार कर लिया.
देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. भारत में कोविड-19 से अब तक 33 लाख 87 हजार लोग संक्रमित हो चुके हैं और 61 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना के प्रसार को कम करने के लिए राज्य सरकार ने कई चीजों पर पाबंदी लगा रही है और उल्लंघन करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में कोरोना नियमों का उल्लंघन कर रहे एक होटल (Hotel Lock) में छापेमारी के बाद पुलिस ने 19 युवकों को गिरफ्तार कर लिया
आबकारी विभाग ने होटल में शराब और हुक्का पीने के मामले में युवकों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस अधीक्षक (नगर) अभिषेक वर्मा ने कहा कि होटल में छापेमारी के दौरान आरेापियों को पकड़ा गया. उन्होंने कहा कि एनसीआर के एक इवेंट प्रबंधक ने होटल में पार्टी हॉल और कुछ कमरे बुक किए थे.
Hotel Lock

वर्मा ने बताया कि मौके से हुक्का और अन्य मादक पदार्थ बरामद किए गए. उन्होंने कहा कि बिना लाइसेंस के शराब बेचने के आरोप में होटल प्रबंधक हैदर चौधरी के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है. बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से 2 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं और 3 हजार से ज्यादा की अब तक मौत हो चुकी है
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें.