iPhone चोरी करने वालों को यूं ट्रैक कर रही ऐपल, फोन पर दी वॉर्निंग
नई दिल्ली : अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड (George Floyd) मौत के बाद अमेरिका विरोध की आग में झुलस रहा है। इस दौरान चोरी की भी कई घटनाएं सामने आई हैं। यूएस स्थित कई ऐपल स्टोर्स को तोड़कर iPhone चुराए गए हैं। हालांकि ऐपल ने चुराए गए आईफोन को ढूंढने का तरीका निकाल लिया है। कंपनी आसानी से इन आईफोन को ट्रैक कर पा रही है। कंपनी ने चोरी करने वालों के लिए एक चेतावनी भी जारी की है जिसमें कहा गया है कि आप ट्रैक हो रहे हैं।
स्क्रीन पर आ रहा मेसेज
एक रिपोर्ट के मुताबिक, ऐपल ने न्यू यॉर्क, लॉस एंजेलिस, मिनीपोलिस, वॉशिंगटन और फिलाडेल्फिया के रिटेल स्टोर्स को ट्रैक किया है। इन सभी स्टोर्स से चुराए गए आईफोन पर कंपनी ने एक ऑन स्क्रीन मेसेज भेजा है। इस मेसेज में लिखा गया है, ‘डिवाइस को डिसेबल कर दिया गया है और इसे ट्रैक किया जा रहा है। स्थानीय प्रशासन को भी अलर्ट कर दिया जाएगा।’