IPL Sponsorship: IPL 2020 का टाइटल स्पॉन्सर बना ड्रीम 11
फैंटेसी लीग प्लेटफॉर्म ड्रीम 11 इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) का टाइटल स्पॉन्सर होगा। इस साल लीग का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में होना है। इस सबंध में जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने बताया, “बीसीसीआई ने आईपीएल 2020 का टाइटल स्पांसरशिप ड्रीम 11 को सौंप दिया है।”
IPL 2020

बीसीसीआई को जहां टाइटल स्पांसरशिप के लिए वीवो से हर साल 440 करोड़ रुपये मिला करते थे वहीं ड्रीम 11 को इसके लिए तकरीबन 250 करोड़ रुपये खर्च करना होगा। आईपीएल के 13वें संस्करण का आयोजन यूएई में 19 सितम्बर से 10 नवम्बर तक होना है।
बीसीसीआई ने 10 अगस्त को टाइटल स्पांसरशिप के लिए टेंडर मांगे थे। चाइनीज मोबाइल कम्पनी वीवो के हटने के बाद टाइटल स्पांसरशिप की जगह खाली हुई थी। वीवो को चीन के साथ खराब कूटनीतिज्ञ रिश्तों के कारण बीसीसीआई से अलग होना पड़ा था।
IPL 2020
Latest News ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें.