IRCTC/Indian Railways: इंडियन रेलवे चलाएगी 80 नई ट्रेन, देखें लिस्ट, स्टॉपेज
Indian Railways Train List : इन सभी नई स्पेशल ट्रेनों के द्वारा सफर तय करने के लिए रिजर्वेशन भी 10 सितंबर से शुरू हो चुके हैं.
IRCTC/Indian Railways: लाइफ लाइन कही जाने वाली भारतीय रेलवे (Indian Railway) आज से 80 नई स्पेशल ट्रेन (Special Train) को चलाएगा. भारतीय रेलवे ने आज से कुछ दिन पहले इस बात की घोषणा की थी कि वह अब अनलॉक 4.0 में यात्रियों की सुविधा के लिए 40 जोड़ी नई स्पेशल ट्रेन (40 pairs new special train) को चलाएगा ताकि लोग बिना किसी परेशानी के सफर तय कर सकें. लॉकडाउन हटने के बाद से रेलवे 230 ट्रेने संचालित कर रहा है और अब इस लिस्ट में 40 जोड़ी नई ट्रेन यानि कुल 80 ट्रेन और जुड़ जाएंगी.
रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इन सभी नई स्पेशल ट्रेनों के द्वारा सफर तय करने के लिए रिजर्वेशन भी 10 सितंबर से शुरू हो चुका है. रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव ने साथ ही यह भी कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो रेलवे क्लोन ट्रेन भी चलाएगा. आप यहां सभी 80 ट्रेनों की लिस्ट चेक करके देख सकते हैं कि क्या इसमें से आप के शहर से भी ट्रेन है या नहीं


किसी भी ट्रेन की क्लोन ट्रेन चलाने का निर्णय तभी लिया जाएगा चब गाड़ी के चलने वाले स्टेशन से यात्रियों को वेटिंग लिस्ट लंबी होगी. यानि यदि किसी स्थान से ज्यादा यात्री होंगे और उन्हें कंफर्म टिकट न मिलने की स्थित में रेलवे क्लोन ट्रेन चलाएगा.

रेलवे ने इस बात का विशेष ध्यान रखा ही कि हर बड़े शहर से नई स्पेशल ट्रेन शुरू की है ताकि लोगों को आसानी से ट्रेन मिल सके. इसमें से कई ट्रेन बिहार और झारखंड जैसे राज्यों के लिए भी हैं. एक जानकारी के अनुसार अभी कोरोना संकट के चलते यात्रियों ने इन 80 ट्रेन की बुकिंग में कुछ खास इंट्रेस्ट नहीं दिखाया है. सभी 40 जोड़ी स्पेशल ट्रेन में अभी तक सिर्फ दो ट्रेन पर ही फुल बुकिंग हो पाई है.
आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए केंद्र सरकार ने 25 मार्च से सभी प्रकार के ट्रेनों की आवाजाही को बंद कर दिया था. इसके बाद प्रवासी मजदूरों को घर तक पहुंचाने के लिए 1 मई से श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई गई थी.
Indian Railways Train List
Read More : होंडा ने पेश की छोटी इलेक्ट्रिक कार, फुल चार्जिगं पर 200 km से ज्यादा की रेंज
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें.