भारतीय नौसेना ने दक्षिण चीन सागर में तैनात किए जंगी जहाज
नई दिल्ली: भारतीय नौसेना ने दक्षिण चीन सागर में तैनात किए जंगी जहाज, कोरोना काल में चीन की हरकतों का जबाब देने के लिए भारत हर कोशिश कर रहा है। चीन की सरकार के लिए दक्षिण चीन सागर काफी महत्व रखता है। चीन किसी दूसरे देश की यहां मौजूदगी पसंद नहीं करता है। चीन की नौसेना पीपल्स लिबरेशन आर्मी नेवी के विरोध के बावजूद भारत के जंगी पोत ने अपने अमेरिकी समकक्ष से लगातार संपर्क बनाया है। अमेरिकी पोत भी इस क्षेत्र में पहले से मौजूद हैं। सूत्रों ने बताया कि पूर्वी लद्दाख में जारी तनाव को देखते हुए दक्षिण चीन सागर में जंगी पोत तैनात करने का फैसला हुआ।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ‘गलवान हिंसा में हमारे 20 सैनिक मारे गए थे, इसके तुरंत बाद भारतीय नौसेना ने अपने एक फ्रंटलाइन वॉरशिप को दक्षिण चीन सागर में तैनात किया। यहां पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) की नौसेना किसी भी अन्य बल की मौजूदगी पर आपत्ति जताती है और अधिकांश क्षेत्र पर अपना दावा करती है।’

सूत्रों के अनुसार, साउथ चाइना सी में भारतीय नेवी के जंगी जहाज की तत्काल तैनाती चीन पर गहरा प्रभाव पड़ा और उन्होंने भारतीय पक्ष से राजनयिक स्तर की वार्ता के दौरान भारतीय युद्धपोत की उपस्थिति के बारे में शिकायत भी की। यहां अमेरिकी नौसेना ने भी अपने जंगी जहाज तैनात किए हुए थे। इस दौरान भारतीय युद्धपोत लगातार अमेरिकी समकक्षों के साथ संपर्क बनाए हुए थे।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें.