गाजियाबाद में इलाज दौरान पत्रकार विक्रम जोशी की मौत, बदमाशों ने मारी थी गोली
गाजियाबाद में इलाज दौरान पत्रकार विक्रम जोशी की मौत, बदमाशों ने मारी थी गोली
गाजियाबाद में बदमाशों ने मारी थी गोली पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने विक्रम की शिकायत को लेकर लापरवाही बरती। वारदात के बाद लापरवाही बरतने वाले चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया था। साथ ही पूरे मामले की जांच क्षेत्राधिकारी प्रथम को सौंप दी गई है।
journalist vikram joshi
विक्रम जोशी के भांजे ने कहा कि कमाल-उ-दीन के बेटे समेत कुछ लड़के मेरी बहन के साथ छेड़छाड़ करते थे। मेरे मामा घर आ रहे थे, जब कमाल-उ-दीन के बेटे ने उन पर हमला किया और उन्हें गोली मार दी। मुख्य आरोपी के पकड़े जाने तक हम मामा के पार्थिव शरीर को नहीं लेंगे। गाजियाबाद में journalist vikram joshi की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई है।
बीते सोमवार रात विक्रम जोशी को बदमाशों ने गोली मारी थी। गंभीर रूप से घायल होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। पत्रकार विक्रम जोशी ने अपनी भांजी से छेड़छाड़ और अभद्र टिप्पणी करने वाले युवकों के खिलाफ शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई थी। विक्रम द्वारा पुलिस से शिकायत किए जाने से नाराज आरोपियों और उनके कई साथियों ने सोमवार रात घेर कर पहले बुरी तरह पीटा था, उसके बाद गोली मार दी थी।

ये भी पढ़े : राहुल गांधी का योगी सरकार पर हमला, बोले- वादा था राम राज का, दे दिया गुंडाराज
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें.