lockdown west bengal : बंगाल में संपूर्ण लॉकडाउन, पुलिस ने किया बल का प्रयोग, नियमों का पालन नहीं करने पर लगेगा भारी जुर्माना
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में शनिवार को लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया गया. इस दौरान पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वालों पर लाठी चार्ज किया और राज्य के विभिन्न हिस्सों से तीन हजार से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया. अधिकारियों ने कहा कि शहर में लगभग एक हजार लोगों को गिरफ्तार किया गया.
lockdown west bengal
पश्चिम बंगाल पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “पूरे पश्चिम बंगाल में लगभग 2561 लोगों को गिरफ्तार किया गया.” उन्होंने कहा कि लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य के कुछ हिस्सों में सामुदायिक स्तर पर संक्रमण के प्रसार को देखते हुए इसकी श्रृंखला तोड़ने के लिए 23 जुलाई से 31 अगस्त के बीच हर दो सप्ताह बाद सम्पूर्ण लॉकडाउन करने की घोषणा की थी
शनिवार को लागू किया गया संपूर्ण लॉकडाउन इसी निर्णय का एक हिस्सा था. अधिकारियों ने कहा कि इस दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी सरकारी और निजी प्रतिष्ठान बंद रहे. नेताजी सुभाष चंद्र अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भी घरेलू उड़ाने बंद रहीं.
lockdown west bengal
ये भी पढ़े : How to get lost aadhar card without mobile number
राजस्थान में वसुंधरा को नजरअंदाज करना बना BJP की गले की हड्डी, अब राजे ने बदले तेवर
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें.