करोड़ों की लागत से एक महीने पहले बनकर तैयार हुआ पुल उद्घाटन से पहले ही बहा
Madhya Pradesh News : सिवनी जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर वैनगंगा नदी पर बना एक पुल उद्घाटन से पहले ही रविवार को बाढ़ में बह गया.
Madhya Pradesh News : सिवनी जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर वैनगंगा नदी पर बना एक पुल उद्घाटन से पहले ही रविवार को बाढ़ में बह गया. पुल का निर्माण एक महीने पहले ही करीब तीन करोड़ रुपये की लागत से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पूरा हुआ था. सिवनी के कलेक्टर डॉ. एफ राहुल हरिदास ने कहा कि पुल के बहने के मामले में जांच की जाएगी.
उन्होंने कहा कि बरबसपुर हरदुली-सुनवारा सड़क में इस साल जुलाई में यह पुल बनकर तैयार हुआ था. करीब डेढ़ सौ मीटर लंबा पुल जोरदार बारिश व भीमगढ़ बांध से पानी छोड़े जाने के बाद वैनगंगा नदी में आई बाढ़ में बह गया है. हरिदास ने बताया कि दो साल पहले इस पुल का निर्माण कार्य शुरू हुआ था, जिसका अभी लोकार्पण भी नहीं हुआ था

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बांध से पानी छोड़े जाने के बाद नदी के निचले हिस्से में आई बाढ़ के कारण पुल के 10 फुट ऊपर तक पानी बहने लगा था. वैनगंगा नदी के प्रचंड वेग को पुल नहीं झेल सका. पुल का ऊपरी हिस्सा (स्लैब) बाढ़ के पानी के साथ बह गया. उन्होंने कहा कि इसके अलावा, इस पुल के नीचे खड़े किए गए टी गार्डर भी बाढ़ में ध्वस्त हो गए.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें.