Mann Ki Baat : ‘मन की बात’ में बोले PM मोदी- कोरोना काल में कई मोर्चों पर लड़ रहा है देश
बता दें कि पीएम मोदी ने Mann Ki Baat आज के कार्यक्रम के लिए 18 अगस्त को जनता से सुझाव मांगे थे.
पीएम मोदी ने टीचर्स डे का भी उल्लेख अपने संबोधन में किया. उन्होंने कहा कि देश कोरोना के संकट के दौर से गुजर रहा है और हमारे देश के शिक्षकों ने आपदा को अवसर में बदलने का तरीका सिखाया.
Mann Ki Baat में पीएम मोदी ने कहा कि हमें इंडियन ब्रीड के डॉग्स को पालने को बढ़ावा देना चाहिए.उन्होंने कहा कि जब हम आत्मनिर्भर भारत की तरफ बढ़ ही रहे हैं तो फिर इस क्षेत्र को कैसे छोड़ सकते हैं.
पीएम मोदी ने देश की सुरक्षा में डॉग्स की बढ़ती भूमिका का भी उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि डॉग्स पुलिस की काफी मदद करते हैं.
Mann Ki Baat में पीएम ने कहा कि न्यूट्रीशियन के इस आंदोलन में जन भागेदारी बहुत आवश्यक है. उन्होंने कहा कि अब इसे धीरे धीरे जन आंदोलन बनाया जा रहा है. पीएम ने कहा कि सितंबर पोषण माह है और इसमें ज्यादा से ज्यादा भागेदारी करके इसे और मजूबत बनाए. पीएम ने कहा कि गुजरात में सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा के पास एक न्यूट्रीशियन पार्क बनाया गया है.वहां आपको एक बार जाकर इसके बारे में जानकारी लेना चाहिए.
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में छात्रों के स्वास्थ्य को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा कि हमारा जैसा अन्न होता है वैसा ही हमारा मन होता है. उन्होंने कहा कि बच्चों के पोषण के लिए यह जरूरी है कि मां को भी अच्छा पोषण मिले.
पीएम मोदी ने आत्मनिर्भर को लेकर भी अपने सुझाव देश के साझा किया. उन्होंने कहा कि हम जब आज देश को आत्मनिर्भर बनाने की तरफ बढ़ रहे हैं तो हमें आत्मविश्वास से भरा होना चाहिए. उन्होंने कहा कि गांधी जी के असहयोग आंदोलन रूपी बीच को आत्मनिर्भर के रूप में बदलना है.
पीएम मोदी ने कहा कि अब त्योहारों का मौसम है और पर्यावरण और त्योहारों के बीच एक मजबूत संबंध है
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस बार पर्व के आयोजन में संयम और सादगी देखी गई है.
Mann Ki Baat Live Update: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक बार फिर से देश के सामने मन की बात कार्यक्रम के जरिए अपनी मन की बात को रख रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मन की बात का यह 68वां संस्करण है. पीएम मोदी का यह कार्यक्रम आकाशवाणी और दूरदर्शन में प्रसारित किया जाएगा. बता दें कि पीएम मोदी ने आज के कार्यक्रम के लिए 18 अगस्त को जनता से सुझाव मांगे थे.

एक सितंबर से देश में अनलॉक के चौथे चरण की शुरुआत होने वाली है ऐसे में उम्मी जताई जा रही है कि पीएम मोदी देश के अनलॉक होने की प्रक्रिया पर देश को अपने सुझाव दे सकते हैं. इस समय तेजी से कोरोना के केस बढ़ रहे हैं इसे लेकर भी पीएम देश की जनता के सामने अपनी बात रख सकते हैं. इससे पहले पीएम मोदी ने 26 जुलाई को मन की बात कार्यक्रम के जरिए देश के सामने अपनी बात रखी थी
2014 में सरकार बनने के बाद से लगातार पीएम मोदी मन की बात कार्यक्रम के जरिए देश की जनता के साथ अपने सुझाव और लोगों की बातों को सुनते और परखते हैं. अब जब देश कोरोना वायरस संकट के दौर से गुजर रहा है तो आज भी इस बात की ज्यादा उम्मीद है कि पीएम का आज का संदेश कोरोना वायरस से इर्द गिर्द ही हो सकता है. अपने संदेश में पीएम मोदी एक बार फिर से आत्मनिर्भर भारत की बात कर सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें.