केंद्रीय रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी का कोरोना से निधन, पीएम मोदी ने जताया दुख
केंद्रीय रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगाड़ी ने बीते 11 सितंबर को ट्वीट करके खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी, केंद्रीय रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी का बुधवार को एम्स दिल्ली में कोरोना से निधन हो गया है.
नई दिल्ली: केंद्रीय रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी का आज बुधवार को दिल्ली स्थित एम्स में निधन हो गया है. बीते 11 सितंबर को उन्होंने ट्वीट करके खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के वे पहले मंत्री हैं, जिनकी जान कोरोना वायरस संक्रमण के चलते हो गई है. उनके निधन पर पीएम मोदी ने दुख जताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है.
पीएम मोदी ने उनके साथ अपना फोटो ट्वीट करते हुए लिखा, श्री सुरेश अंगड़ी एक असाधारण कार्यकर्ता थे, जिन्होंने कर्नाटक में पार्टी को मजबूत बनाने के लिए कड़ी मेहनत की. वह एक समर्पित सांसद और प्रभावी मंत्री थे, जो पूरे स्पेक्ट्रम में प्रशंसित थे. उनका निधन दुखद है. इस दुख की घड़ी में मेरे विचार उनके परिवार और दोस्तों के साथ हैं
बता दें कि 11 सितंबर को केंद्रीय रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगडी का कोविड -19 का पॉजिटिव टेस्ट हुआ था. उन्हें बाद में एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था. उन्होंने ट्वीट करके खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी और कहा था कि उनके संपर्क में जो आए हों, वे अपना कोरोना वायरस संक्रमण का टेस्ट करवा लें.
केंद्रीय रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगडी कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी के नेता हैं. वह बेलगावी से 16 वीं लोकसभा और 17 वीं लोकसभा के सदस्य हैं. उनका जन्म सोमवा और चनाबसप्पा अंगदी से हुआ था, वह विवाहित हैं और उनकी 2 बेटियांं हैं.
जन्म: 1 जून 1955, कानवी करविनकोप्पा
निधन: 23 सितंबर 2020
जीवनसाथी: मंगल सुरेश अंगदी
2004 से लोकसभा के सदस्य
Hamara Today न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें.