वाराणसी में नेपाली युवक का सिर मुंडवाकर लिखा ‘जय श्री राम’
Nepali youth’s head was written with Jai Sri Ram
नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली के भगवान श्रीराम को लेकर दिए गए बयान बाद पूरे भारत में रोष देखने को मिल रहा है। वाराणसी में विश्व हिंदू सेना ने नेपाली युवक का मुंडन करवाया, बल्कि उसके सिर पर जय श्रीराम भी लिख दिया। नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली ने भगवान राम पर विवादित बयान दिया था, जिसका खामियाजा अब भारत में रहने वाले नेपालियों को भुगतना पड़ रहा है। इस नफरत की आग से नेपाल के निवासी भारत में खुद को बचा नहीं पा रहे हैं।

ताजा मामला वाराणसी का है। जहां एक विश्व हिंदू सेना ने नेपाली युवक का मुंडन करवाया और उसके सिर पर जय श्रीराम लिख दिया। इतना ही नहीं नेपाली युवक से भारत के समर्थन में नारे लगवाए और नेपाली पीएम ओली के खिलाफ नारेबाजी करवाई। इस पूरे मामले का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसके बाद भेलूपुर पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए मुकदमा दायर किया है।
Hamara Today
corona insurance for family बीमा कंपनियों ने शुरू किया कोरोना पॉलिसी