मुख्यमंत्री अमरेंदर सिंह ने पंजाब में रात का कर्फ्यू, रविवार का लॉकडाउन किया समाप्त
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरेंदर सिंह ने कोविड-19 के मद्देनजर लगाई गयीं कई पाबंदियों में बृहस्पतिवार को ढील देने के आदेश दिये, जिनमें रात का कर्फ्यू और रविवार का लॉकडाउन समाप्त करना शामिल हैं।
मुख्यमंत्री अमरेंदर सिंह News
यहां जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार मुख्यमंत्री ने जिन पाबंदियों में ढील देने की घोषणा की है उनमें केन्द्र के दिशानिर्देश के अनुरूप राज्य में विवाह समारोहों तथा अंतिम सस्कार में 100 लोग तक शामिल होने, एक कार में केवल तीन ही लोगों के यात्रा करने और बसों को 50 प्रतिशत क्षमता तक ही भरने जैसी पाबंदियों में ढील शामिल है। कैप्टन ने पुलिस महानिदेशक दिनकर गुप्ता से कोरोना वायरस प्रोटाकॉल का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने और मास्क आदि लगाने जैसे अनिवार्य नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री अमरेंदर सिंह
स्कूलों और शिक्षण संस्थानों को फिर से खोलने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि गृह सचिव और शिक्षा विभाग के बीच विचार-विमर्श के बाद इस पर अंतिम निर्णय की घोषणा की जाएगी।
Hamara Today न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें.