PM CARES Fund : पीएम केयर्स फंड को 5 दिन में मिले 3,076 करोड़, विदेशों से भी लोगों ने दिया योगदान
फंड को SARC & Associates द्वारा ऑडिट किया गया है. गौरतलब है कि कोरोना महामारी के मद्देनजर PM CARES Fund की स्थापना 27 मार्च को की गई थी.
नई दिल्ली: PM CARES Fund की शुरुआत 2.25 लाख रुपये की राहत राशि से हुई थी. लेकिन इसके शुरू होने के 5 दिनों के भीतर ही इस कोष को देश विदेश में खूब समर्थन मिला है. 5 दिनों में ही कोष में भारत और विदेशों से योगदान के रूप में 3,076 करोड़ रुपये प्राप्त हुए। इस बात का खुलासा पीएम केयर्स फंड के पहले ऑडिट के बाद सामने आई है. फंड को SARC & Associates द्वारा ऑडिट किया गया है. गौरतलब है कि कोरोना महामारी के मद्देनजर पीएम केयर्स फंड की स्थापना 27 मार्च को की गई थी
हालांकि अभी इस बाबत जानकारी को साझा नहीं किया गया है कि है PM CARES Fund में किन लोगों ने योगदान दिया है. बता दें कि फंड के पहले ट्रस्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण हैं. ये सभी पीएम केयर्स फंड के पदेन अधिकारी भी हैं. फंड के ऑडिट किए जाने के बाद पीएमओ द्वारा जारी बयान में वित्तीय विवरण की जानकारी दी गई लेकिन कोष में राहत राशि भेजने वालों के नामों पर किसी तरह की जानकारी को सार्वजनिक नहीं किया गया.
आंकड़ों के मुताबिक पीएम केयर्स फंड में 31 मार्च तक स्वैच्छिक योगदान 3075.85 करोड़ रुपये था. फंड को इस राशि पर 35.32 लाख रुपये ब्याज मिला है. जानकारी के मुताबिक विदेशों से भेजे जा रहे पैसे के मुद्रा रुपांतरण पर 2,049 रुपये का भुगतान करना पड़ा है. 31 मार्च तक पीएम केयर्स फंड में 3076 .62 रुपए जमा कराए जा चुके थे.
Latest News : जांच में रिपोर्ट Corona Positive आने पर शरीर में सीटी वैल्यू 24 से ज्यादा तो नहीं फैलेगा संक्रमण | Hamara Today News
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें.