आपातकाल की 45वीं बरसी: PM मोदी, अमित शाह समेत कई नेताओं ने ट्वीट कर कही ये बात
ट्वीट कर बोले PM मोदी – लोकतंत्र की रक्षा के लिए संघर्ष करने वालों को मेरा शत-शत नमन! उनका त्याग और बलिदान देश कभी नहीं भूल पाएगा.
आज से ठीक 45 साल पहले 25 जून 1975 को देश में आपातकाल का ऐलान किया गया था. यह दिन इतिहास में एक काले अध्याय के रूप में दर्ज है. आपातकाल के 45वीं बरसी पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) , गृह मंत्री अमित शाह समेत कई नेताओं ने ट्वीट किया है. पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा है कि उस समय भारत के लोकतंत्र की रक्षा के लिए जिन लोगों ने संघर्ष किया, यातनाएं झेलीं, उन सबको मेरा शत-शत नमन! इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 45 साल पहले सत्ता के लिए एक परिवार के लालच ने आपातकाल लागू कर दिया. PM Modi Amit Shah yogi adityanath tweet on 45th Anniversary of Emergency
पीएम मोदी बोले- 45 वर्ष पहले देश पर आपातकाल थोपा गया :पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘आज से ठीक 45 वर्ष पहले देश पर आपातकाल थोपा गया था. उस समय भारत के लोकतंत्र की रक्षा के लिए जिन लोगों ने संघर्ष किया, यातनाएं झेलीं, उन सबको मेरा शत-शत नमन! उनका त्याग और बलिदान देश कभी नहीं भूल पाएगा.’
अमित शाह ने कहा- एक परिवार के लालच ने आपातकाल लागू किया :गृह मंत्री अमित शाह ने देश में आपातकाल लगाए जाने की 45वीं बरसी पर चार ट्वीट्स किए. अमित शाह ने कहा- ‘आज के दिन 45 साल पहले सत्ता के लिए एक परिवार के लालच ने आपातकाल लागू कर दिया. रातों रात राष्ट्र को जेल में बदल दिया गया. प्रेस, अदालतें, अभिव्यक्ति की आजादी … सब खत्म हो गए. गरीबों और दलितों पर अत्याचार किए गए.’
गृह मंत्री ने लिखा- ‘लाखों लोगों के प्रयासों के कारण आपातकाल हटाया गया. भारत में लोकतंत्र बहाल हो गया लेकिन कांग्रेस में आज भी लोकतंत्र नहीं है. एक परिवार के हित पार्टी के हितों और राष्ट्रीय हितों पर हावी हैं. यह दुखद है कि ऐसी स्थिति आज की कांग्रेस में पनप रही है.’ PM Modi Amit Shah yogi adityanath tweet on 45th Anniversary of Emergency
योगी आदित्यनाथ ने बताया सबसे काला दिन :देश में लगे आपातकाल को 45 साल पूरे हो गए हैं। इसे लेकर भाजपा कांग्रेस पर हमलावर हो गई है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा कि ‘आज भारत के इतिहास का सबसे काला दिन है। एक परिवार की राजनीतिक लिप्सा ने 1975 में आज के दिन ही लोकतांत्रिक मूल्यों का गला घोंट, ‘आपातकाल’ थोप कर माँ भारती को बेड़ियों में जकड़ दिया था। महामानवों को नमन,जिनके बलिदान ने माँ भारती को गौरव भूषित किया।’
इनेलो नेता अभय चौटाला ने ये कहा :इनेलो नेता अभय चौटाला ने प्रेस कांफ्रेस के दौरान कहा 45 साल पहले कांग्रेस राज था, इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री थीं। कोर्ट का एक फैसला उनके खिलाफ आया बावजूद इसके उन्होंने आपातकाल लगा दिया और लोगों को जेल में डाल दिया था। उन्होंने आगे कहा इमरजेंसी के दौरानम जेल में रहे लोगों से बात करने पर पता चलता है कि राजनीतिक लोगों को जेलों में कितनी यातनाएं दी जाती थीं।
- ‘बंटी और बबली-2′ की शूटिंग पूरी, यशराज फिल्म्स ने रानी मुखर्जी-सैफ अली खान की फोटो की शेयर !बंटी और बबली-2 : अभिनेत्री रानी मुखर्जी और अभिनेता सैफ अली खान ने अपनी आगामी फिल्म ‘बंटी और बबली2’ की शूटिंग पूरी कर ली। यश राज फिल्म्स ने शनिवार को यह जानकारी दी । यह फिल्म 2005 की फिल्म ‘बंटी और बबली’ का सिक्वल है और इसमें सिद्धांत चतुर्वेदी और श्रवणी ने भी काम किया […]
- बॉलीवुड से एक और बुरी खबर, अनुराधा पौडवाल के बेटे आदित्य का 35 साल की उम्र में निधनAditya Paudwal Died : मशहूर सिंगर अनुराधा पौडवाल (Anuradha Paudwal) के बेटे आदित्य पौडवाल (Aditya Paudwal Died) का लंबी बीमारी के बाद आज सुबह निधन हो गया. Anuradha Paudwal Son Aditya Dies: देश में जारी कोरोना संकट (Coronavirus) के बीच बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक और बुरी खबर सामने आ रही है. मशहूर सिंगर अनुराधा पौडवाल (Anuradha […]
- IT विभाग का संगीतकार ए.आर. रहमान पर टैक्स चोरी का आरोप, हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिसचेन्नई: मद्रास हाईकोर्ट ने कर चोरी से जुड़े आयकर विभाग के एक आरोप के सिलसिले में शुक्रवार को संगीतकार ए आर रहमान को एक नोटिस जारी किया. आयकर विभाग ने आरोप लगाया है कि रहमान ने कर चोरी के एक माध्यम के रूप में अपने फाउंडेशन का इस्तेमाल किया, जिसमें वह प्रबंध न्यासी हैं तथा उसमें […]
- कंगना रनौत का दोबारा अटैक-आओ उद्धव ठाकरे-करण जौहर गैंग, अब तोड़ो मेरा घरमुंबई में कंगना रनौत ने कहा कि अब मुझे मेरा बंगला तोड़ने की धमकी मिली है, चाहे मैं जीऊं या मरूं, मैं आपको बेनकाब कर दूंगी नई दिल्ली: मुंबई में बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने दोबारा महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे और करण जौहर पर दोबारा हमला बोला है. बीएमसी ने बुधवार को कंगना रनौत […]
- कंगना आज मुंबई पहुंचेंगी:Y कैटेगरी की सुरक्षा में मंडी से चंडीगढ़ के लिए निकलीं कंगनाकंगना को केंद्र सरकार ने Y कैटेगरी की सुरक्षा दी है, एक्ट्रेस के साथ हमेशा 11 सुरक्षाकर्मी रहेंगे कंगना रनोट मंडी (हिमाचल प्रदेश) से चंडीगढ़ के लिए कार से रवाना हो चुकी हैं। चंडीगढ़ से वे फ्लाइट से मुंबई पहुंचेंगी। एक्ट्रेस ने मुंबई की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से की थी, जिसके […]