more helpful hints hoohootube nikki was lonely.

“राम मंदिर भूमिपूजन: ऐतिहासिक पल”

0

राम मंदिर भूमिपूजन का आया अविस्मरणीय पल, श्रीराम के उद्घोष से गूंजेगा अयोध्या हर पल।

05 अगस्त का दिन होगा ऐतिहासिक दिवस, राम मंदिर निर्माण का शुभारंभ कराता उत्सव का एहसास।

मंदिर निर्माण पुनः है राम के संकल्पों का आह्वान, कई पीढ़ियों के संघर्ष के बाद आया यह दिन महान।

बने इस अविस्मरणीय पल के साक्ष्य, प्रभु राम का नाम ही सत्य है समझे यह सरल वाक्य।

अपनी श्रद्धा व भक्ति प्रभु श्रीराम तक पहुँचाना है, एक दीप श्री राम को स्मरण कर जलाना है।

अयोध्या की पावन भूमि तो है धन्य, इस अद्भुत पल के साक्षी बनकर बनना है भक्त अनन्य।

दान-दाताओं ने किया श्रद्धा से अथाह दान, श्रीराम का आशीर्वाद है जीवन के लिए वरदान।

राम नाम ही भवसागर से तरने का मार्ग है, कोरोना काल में यह एक सकारात्मक विचार है।

वर्षो की प्रतीक्षा के बाद यह सुअवसर आया, पीले रंग से पूरी अयोध्या को है सजाया।

दिव्य और भव्य होगा मंदिर निर्माण, कई आंदोलनकारियों ने इस संकल्प के लिए गवाएँ थे प्राण।

सज-धज गई राम की पावन नगरी, चहु ओर राम के चित्रांकन की अनुपम छवि है बिखरी।

कोरोना काल में आया है भूमिपूजन का आयोजन, नियमों में रहकर करना है इस उत्सव का समायोजन।

था इस अनोखे पल का वर्षो से इंतजार, डॉ. रीना कहती मर्यादा पुरषोत्तम श्री राम की महिमा तो है अपरंपार।

Ram Mandir

डॉ. रीना रवि मालपानी (कवयित्री एवं लेखिका)

ये भी पढ़े : दर्दनाक हादसा, हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड में क्रेन गिरने से 10 लोगों की गई जान

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें  फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

gf fuck from side and ass.cerita mesum