इस बैंक के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर, ATM से बिना कार्ड के निकाल सकते हैं कैश, सुविधा शुरू
नई दिल्ली: निजी क्षेत्र के आरबीएल बैंक (RBL Bank) ने एटीएम (ATM) से बिना कार्ड के (कार्डलेस) पैसे निकालने की सुविधा की शुरुआत की है. बैंक ने इसकी जानकारी दी. बैंक ने कहा कि उसने इस सुविधा के लिये वैश्विक वित्त प्रौद्योगिकी प्रदाता कंपनी एमपेज पेमेंट सिस्टम्स के साथ करार किया है.
RBL BANK एटीएम से बिना कार्ड के रुपए निकालने की सुविधा

RBL BANK ने एक विज्ञप्ति में बताया कि अब उसके ग्राहक आरबीएल बैंक के त्वरित धन हस्तांतरण (आईएमटी) सेवा से लैस 389 एटीएम और अन्य बैंकों के 40 हजार से अधिक एटीएम से बिना डेबिट कार्ड का इस्तेमाल किये पैसे निकाल सकते हैं
Read More :Realme ला रही सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन Realme V3, जानें कितनी होगी कीमत
इस सुविधा का लाभ उठाने के लिये ग्राहक को आरबीएल बैंक के मोबैंक ऐप में लॉग इन कर ऐसे एटीएम का स्थान देखना होगा, जो आईएमटी से लैस हैं. वे इसके बाद उक्त एटीएम (ATM) से पंजीकृत मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर या ऐप में कुछ विकल्पों का प्रयोग कर कार्डलेस निकासी कर सकेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें.