Shardiya Navratri 2020: अष्टमी के दिन क्यों बनाया जाता है साबूदाना ? यहां जानें रेसिपी
Shardiya Navratri 2020 : व्रत में सबसे ज्यादा लोग साबूदाना का सेवन करते हैं. इसमें स्टार्च की मात्रा होती है, जो आपका पेट लंबे समय तक भरा रखती है.
नई दिल्ली (Shardiya Navratri 2020) : हिंदू धर्म में नवरात्रि का काफी महत्व होता है. इस दौरान लोग 9 दिनों का व्रत रखते हैं. लोग 9 दिनों तक मंदिर में कलश की स्थापना करते हैं. इस बार मां की पूजा 17 अक्टूबर से होगी, इसी दिन घट की स्थापना होगी और पूरे नौ दिन मां की पूजा चलती है. 25 अक्टूबर को नवरात्रि का समापन होगा. इन नौ दिनों मां की पूजा बहुत धूम धाम से की जाती है. 24 अक्टूबर को अष्टमी मनाई जाएगी. नवरात्रि का आठवां दिन अष्टमी है. कई घरों में अष्टमी बहुत धूम-धाम से मनाई जाती है. बंगाली इसे दुर्गा पूजा का सबसे महत्वपूर्ण दिन भी मानते हैं. आठवें दिन मां गौरी की पूजा के बाद बंटने वाले प्रसाद में साबूदाना की खिचड़ी बनाई जाती है, जो लोग आठवें दिन कंजका खिलाते हैं
Shardiya Navratri 2020 : व्रत में सबसे ज्यादा लोग साबूदाना का सेवन करते हैं. इसमें स्टार्च की मात्रा होती है, जो आपका पेट लंबे समय तक भरा रखती है. हल्के मसालों में तैयार किया गया सागो या साबूदाना नवरात्रि में खाया जाता है. नवरात्रि के दौरान साबूदाने की खिचड़ी खूब चाव से खाई जाती है. आइए जानते हैं कैसे बनाएं साबूदाना खिचड़ी
Hamara Today न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें.