NEET-JEE परीक्षा के खिलाफ 7 विपक्षी राज्यों के CM खटखटाएंगे SC का दरवाजा
NEET-JEE
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सहित 7 राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने देश में कोरोना की स्थिति को देखते हुए नीट और जेईई की परीक्षाएं स्थगित कर तिथि आगे बढ़ाने का आग्रह किया है। जीएसटी काउंसिल की बृहस्पतिवार को होने वाली बैठक से पहले बुधवार को 7 राज्यों के गैर-भाजपाई मुख्यमंत्रियों ने इस समय ये परीक्षाएं कराने पर विरोध जताया। बैठक में अमरेंद्र सिंह और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि इन परीक्षाओं को रोकने के लिए राज्यों को सुप्रीम कोर्ट का रुख करना चाहिए। हालांकि, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि कोर्ट जाने से पहले मुख्यमंत्रियों को पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर परीक्षाओं को टालने की मांग करनी चाहिए।
अमरेंद्र ने कहा कि सितंबर में कोरोना के मामले और बढ़ सकते हैं, ऐसी स्थिति ये परीक्षाएं कैसे कराई जा सकती हैं? महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि कोरोना संकट में परीक्षाएं कैसे ली जा सकती हैं? राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने भी परीक्षाओं को स्थगित करने की पैरवी की। सोनिया ने अंतरिम अध्यक्ष के तौर पर दोबारा पार्टी की कमान संभलने के बाद जीएसटी और नीट-जेईई की परीक्षा के मुद्दे पर विपक्ष को एक साथ लाने की पहल की। उन्हें टीएमसी प्रमुख मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का समर्थन मिला। बैठक में नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर भी चिंता जताई गई।
सोनिया गांधी के साथ डिजिटल बैठक में गैर-भाजपाई 7 राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने प्रदेशों के अधिकारों के लिए केंद्र सरकार के खिलाफ एकजुट होने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के कारण राज्यों की आर्थिक स्थिति को देखते हुए मोदी सरकार को जीएसटी के मुआवजे का पूरा भुगतान करना चाहिए। सोनिया गांधी ने यह आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की ओर से जीएसटी से जुड़ा मुआवजा देने से इनकार करना राज्यों और जनता के साथ छल है। अमरेंद्र सिंह ने ममता बनर्जी के सुझाव का समर्थन करते हुए कहा कि जीएसटी पर मुख्यमंत्रियों को एकजुट होकर पीएम मोदी को हकीकत से रू ब रू करवाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण हम ऐसी स्थिति में फंस गए है, जहां राज्यों की वित्तीय हालत खस्ता हो चली है। जीएसटी परिषद की बैठक 27 अगस्त को होगी।

और देरी ठीक नहीं : राव (NEET-JEE)
आईआईटी दिल्ली के निदेशक वी रामगोपाल राव ने कहा कि जेईई और नीट परीक्षाओं में और देरी का न केवल एकैडमिक कैलेंडर पर, बल्कि प्रतिभाशाली छात्रों के करियर पर भी गंभीर असर पड़ेगा। एक सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘हम पहले ही 6 महीने गंवा चुके हैं। अगर सितंबर में परीक्षाएं कराते हैं तो हम कम से कम दिसंबर में तो आईआईटी में सत्र (ऑनलाइन ही सही) शुरू कर सकते हैं। ऐसे में परीक्षा के पैटर्न या प्रवेश प्रक्रिया से छेड़छाड़ भी नुकसानदेह और अनुचित होगी।’
14 लाख ने डाउनलोड किए प्रवेशपत्रनीट और जेईई मेन्स के लिये 14 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने प्रवेशपत्र डाउनलोड किए हैं। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने बुधवार को दोपहर 12 बजे नीट के लिये प्रवेशपत्र जारी किए । पहले तीन घंटे में 4 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने प्रवेश पत्र डाउनलोड किए। शाम तक यह संख्या बढ़कर 6.84 लाख हो गई। जेईई मेन्स के लिये 8.58 लाख में से 7.41 लाख उम्मीदवारों ने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लिया है। 332 उम्मीदवारों ने परीक्षा केंद्र बदलने का आग्रह किया और उस पर विचार किया जा रहा है।
Latest News NEET-JEE
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें.