Talk To Narendra Modi अब आप मोदी से करें शिकायत या दें कोई सुझाव
हमारा टुडे : Talk To Narendra Modi : अब आप अपने साथ हुए धोखाधड़ी व वित्तीय मामलों संबंधि धोखाधड़ी को सीधे पीएम नरेंद्र मोदी के समक्ष ले जा सकते हैं. यही नहीं आपकी शिकायत पर त्वरित कार्रवाई भी आपको देखने को मिलेगी. हालांकि इस बीच जांच की प्रक्रिया को भी सरकार की तरफ से पूरा किया जाएगा. इसके लिए भारत सरकार ने एक पोर्टल बनाया है- https://www.pmindia.gov.in/hi/. इस पोर्टल पर सबसे पहले आपको जाना होगा और यहीं आप पीएम मोदी से धोखाधड़ी के मामलों की शिकायत कर सकते हैं
वेबसाइट पर जाने के बाद आपको दाहिए कोने में आपको भाषा चुनने का विकल्प दिया जाएगा. इसे सिलेक्ट कर आप अपनी भाषा में शिकायत कर सकते हैं. इसके बाद आपके बाएं कोने में विकल्प की सूचि मिलेगी. यहां एक ड्रॉप डाउन मेन्यू होगा. यहां से आप पीएम से बातचीत कर सकते हैं. इसपर क्लिक कर आगे बढ़ें

इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा. यहां दो विकल्प होंगे. अगर यहां आपको शिकायत करनी है तो दूसरे विकल्प यानी प्रधानमंत्री को लिखे विकल्प को चुने. अगर सुझाव साझा करना है तो सुझाव, राय, साझा करें पर क्लिक कर सकते हैं. दूसरे विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा. यहा आप अपनी शिकायत कर सब्मिट कर सकते हैं.
यहां आप अपनी बात को PM Narendra Modi तक पहुंचा सकते हैं. चाहे वो शिकायत हो, सुझाव हो, प्रतिक्रिया हो, शुभकामनाएं हों. लेकिन लिखने से पहले आपको दोनों विकल्पों में से किसी एक का चयन करना अनिवार्य है. शिकायत लिखने के लिए आपको एक बॉक्स दिया जाएगा. वहां आप अधिकतम 4000 अक्षरों में अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. इसलिए विशेष चिन्हों के इस्तेमाल से बचते हुए अपनी शिकायत पीएम से करें. ताकि आपके अक्षर कम न पड़े और शिकायत अधूरी न रह जाए. इसके बाद आप इसे सब्मिट कर दें.
Talk To PM Narendra Modi
अब अगर आप अपने शिकायत की स्टेट्स की जानकारी चाहते हैं तो आपको pgportal.gov.in पर जाना होगा.यहां आपको दाहिने तरफ व्यू ग्रीवेंस स्टेटस के लिंक पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपसे रजिस्टर्ड नंबर मांगा जाएगा. यहां आपसे जो जानकारियां मांगी जाएंगी उन्हें ध्यान से भर दें. इसके बाद आप सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें. आपकी शिकायत का स्टेटस आपके सामने स्क्रीन पर आ जाएगा. बता दें कि इन शिकायतों को निपटारा पीएम मोदी द्वारा किया जाएगा. इस कारण इस वेबसाइट को तैयार किया गया है. ताकि पीएम तक देश के आखिरी व्यक्ति तक की आवाज पहुंचे
ये भी पढ़े : आज से नया उपभोक्ता संरक्षण कानून लागू, घटिया सामान बेचने पर आजीवन जेल और जुर्माना
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें.