Lockdown : इस राज्य में लॉकडाउन 31 अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया है.
Related Posts
Lockdown Extend in Tamil Nadu: तमिलनाडु में लॉकडाउन 31 अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया है. कोरोना की स्थिति को देखते हुए लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया गया है. हालाँकि लॉकडाउन के दौरान कई तरह की छूट दी गई है, जो पहले से ही जारी है. वहीं कई तरह की पाबंदियां आगे भी रहेंगी
तमिलनाडु को स्कूल बंद रहेंगे. कोरोना वायरस के चलते 31 अक्टूबर तक सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे. स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे. इसके साथ ही डोमेस्टिक फ्लाइट्स भी चेन्नई में एक दिन में 100 ही आ सकती हैं. इससे अधिक पर पाबंदी रहेगी. सिनेमा के लिए कुछ पाबंदियां लगाई गई हैं. शूटिंग के दौरान 100 से अधिक लोगों को एकत्रित होने की परमीशन नहीं होगी.
बता दें कि तमिलनाडु भी कोरोना वायरस की चपेट में है. तमिलनाडु में अब तक पांच लाख 86 हज़ार मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 5 लाख 31 हज़ार लोग ठीक हो चुके हैं. जबकि नौ हज़ार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. तमिलनाडु उन प्रदेशों में है, जहां कोरोना के सबसे अधिक मामले हैं
Hamara Today न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें.