टिकटॉक और हेलो बंद होने से चीनी कंपनी को बड़ा झटका, 45 हज़ार करोड़ का नुकसान
नई दिल्ली: भारत द्वारा चीन पर डिजिटल स्ट्राइक का बड़ा असर सामने आने लगा है. (Tiktok and Hello) 59 चीनी एप्स पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद सिर्फ हेलो और टिकटॉक चलाने वाली चीनी कंपनी को बड़ा नुकसान हुआ है. चीनी कंपनी को ये दोनों एप भारत में बंद होने से 45 हज़ार करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. (Tiktok and Hello Loss of crores)
चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स में इसे लेकर एक रिपोर्ट प्रकाशित की गई है बता दें कि हाल ही में केंद्र सरकार ने भारत में 59 ऐसे एप्स पर प्रतिबंध लगा दिया था, जो चीन के थे. इसमें टिकटॉक और हेलो भी शामिल हैं. (Tiktok and Hello Loss of crores) इसके साथ कई और अहम एप बंद कर दिए गए जो बेहद मशहूर थे. और करोड़ों लोग इस्तेमाल कर रहे थे. भारत द्वारा इस तरह की कड़ी कार्यवाही की बड़े पैमाने पर चर्चा की जा रही है. अमेरिका ने भी भारत के इस कदम को सही करार दिया था. अमेरिका ने कहा था कि भारत अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा सुनिश्चित कर रहा है, जो कहीं से भी गलत नहीं है
बता दें कि 15 जून को लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों से झड़प में 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे. जबकि कई घायल हुए थे. इसे लेकर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी. इस घटना के बाद से देश में चीन के प्रति ज़बर्दस्त गुस्सा है. लोग चीनी सामान का भी बहिष्कार कर रहे हैं