TikTok in India: TikTok के दीवानों के लिए एक अच्छी खबर, Reliance Jio और Airtel से चल रही बात
TikTok in india : टिक टोक के दीवानों के लिए एक अच्छी खबर आ रही है. जापान का SoftBank Group टिकटॉक का इंडिया असेट्स खरीदने की तैयारी कर रहा है.
TikTok के दीवानों के लिए एक अच्छी खबर आ रही है. यह पॉप्युलर शॉर्ट विडियो मेकिंक ऐप (TikTok in India) भारत में वापसी कर सकता है. लेटेस्ट रिपोर्ट में कहा गया है कि जापान का SoftBank Group टिकटॉक का इंडिया असेट्स खरीदने की तैयारी कर रहा है. वह भारतीय साझेदार की तलाश में है. ग्रुप की इसके लिए Reliance Jio और Bharti Airtel से बात भी चल रही है
TikTok के मालिकाना हक वाली कंपनी ByteDance में सॉफ्टबैंक ग्रुप की हिस्सेदारी है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, सॉफ्टबैंक ग्रुप TikTok का भारतीय कारोबार खरीदने की कोशिश कर रहा है. इसके लिए पिछले कुछ महीने से उसकी बातचीत रिलायंस जियो इन्फोकॉम और भारती एयरटेल से चल रही है. हालांकि, सॉफ्टबैंक, बाइटडांस, रिलायंस जियो और एयरटेल ने इस पर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार किया है
टिकटॉक पर जुलाई में लगा था बैन ( TikTok ban in India)
केंद्र सरकार ने जुलाई में TikTok समेत 58 चाइनीज ऐप पर देश में बैन लगाया था. केंद्र ने राष्ट्रीय सुरक्षा और गोपनीयता के हवाला देते हुए इन ऐप पर प्रतिबंध लगाया था. ऐसी आशंका थी कि कंपनी यूजर्स का संवेदनशील डेटा चीन की सरकार को दे रही है
कई देशों में ऑपरेशन्स बेचने की तैयारी
TikTok कई देशों में अपना ऑपरेशन्स बेचने पर विचार कर रही है. अमेरिका में भी इस ऐप पर बैन लगा हुआ है. वहां भी इसका ऑपरेशन्स बेचने की बात चल रही है. अमेरिका में कई टेक कंपनियां टिकटॉक का कारोबार खरीदने की कोशिश में लगी हैं.
Read More : इस बैंक के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर, ATM से बिना कार्ड के…
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें.