Unlock 3 के लिए जारी किए दिशा निर्देश, 5 अगस्त से खुलेंगे जिम, स्कूल-कॉलेज और थिएटर रहेंगे बंद
Unlock 3 Guidelines: देश में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों के बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अनलॉक-3 (Unlock-3) के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन में रात के दौरान व्यक्तियों की आवाजाही पर प्रतिबंध हटा दिया गया है। इसके अलावा योग संस्थानों और जिम को 5 अगस्त से खोलने की अनुमति भी होगी।
Unlock 3 Guidelines: देश में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों के बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अनलॉक-3 (Unlock-3) के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन में रात के दौरान व्यक्तियों की आवाजाही पर प्रतिबंध हटा दिया गया है। इसके अलावा योग संस्थानों और जिम को 5 अगस्त से खोलने की अनुमति भी होगी। वहीं, सिनेमाहॉल और स्कूल-कॉलेज अभी बंद रहेंगे।

केंद्र सरकार ने कहा कि 31 अगस्त, 2020 तक सभी कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन जारी रहेगा और दिशा-निर्देशों को सख्ती से लागू किया जाएगा। इसके अलावा सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक या मनोरंजन से जुड़े आयोजनों पर रोक रहेगी।
Unlock 3 guidelines
ये भी पढ़े : New Education Policy स्कूल-कॉलेज के सिस्टम में बड़े बदलाव, कैबिनेट ने दी नई शिक्षा नीति को मंजूरी
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें.