Uttarakhand Chamoli Glacier Burst LIVE: अबतक 26 शव बरामद, 171 लोग हैं लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
Uttarakhand Chamoli Glacier Burst LIVE: चमोली में ग्लेशियर टूटने की घटना में अबतक 26 शव बरामद हुए हैं और 171 लोग लापता हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन अबतक जारी है.
Uttarakhand Chamoli Glacier Burst LIVE: उत्तराखंड के चमोली जिले में ग्लेशियर टूटने से बीते रोज आई तबाही के बाद तपोवन-विष्णुगाड परियोजना की एक सुरंग में फंसे करीब 34 व्यक्तियों को सुरक्षित निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. बता दें कि अब भी 173 लोग लापता हैं, जबकि अभी तक 26 के शव बरामद किए जा चुके हैं। कुल लापता 202 व्यक्तियों में से और पांच व्यक्ति सोमवार को सुरक्षित लौट आए.
पिछले 24 घंटे से ज्यादा वक्त से युद्ध स्तर पर रेस्क्यू आपरेशन चल रहा है. आइटीबीपी, एसडीआरएफ, सेना, जिला प्रशासन की टीम लोगों को बचाने में जुटी हैं. रातभर चले ऑपरेशन में सुरंग से अबतक 130 मीटर तक मलबा हटाया जा चुका है.
Related Posts
अशोक कुमार, डीजीपी ने बताया है कि सुरंग में बचाव अभियान चल रहा है और हमें उम्मीद है कि हम दोपहर तक रास्ता साफ कर पाएंगे. अपर्णा कुमार, डीआइजी सेक्टर मुख्यालय, आइटीबीपी देहरादून ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन पूरी रात चला और अब भी जारी है. काफी मलबे को हटा दिया गया है। हम अब तक कोई संपर्क स्थापित नहीं कर पाए हैं.
चीन सीमा से सटे चमोली जिले के रैणी गांव के समीप बीते रविवार को ग्लेशियर टूटने से ऋषिगंगा और धौलीगंगा में उफान आ गया था. इसमें 13 मेगावाट का ऋषिगंगा पावर प्रोजेक्ट तबाह हो गया, जबकि 520 मेगावाट का तपोवन-विष्णुगाड प्रोजेक्ट का बैराज क्षतिग्रस्त हो गया है. इसके अतिरिक्त जोशीमठ-मलारी हाइवे पर रैणी स्थित चीन सीमा को जोड़ने वाले पुल समेत पांच पुल टूट गए हैं.
इस आपदा में बीते रोज 13 व्यक्तियों के शव मिले थे, जबकि एक तपोवन-विष्णुगाड प्रोजेक्ट की एक सुरंग में फंसे 12 व्यक्तियों को सुरक्षित बचा लिया था.
दूसरी सुरंग में करीब 34 व्यक्तियों के फंसे होने का अंदेशा है. इन्हें बचाने के लिए बीते रोज से ही आपरेशन चलाया जा रहा है. बीते रोज 13 शव बरामद किए गए थे. सोमवार को 11 और शव बरामद किए गए. अब तक मिले 24 शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है
लापता व्यक्तियों में रैणी गांव के छह, तपोवन ऋत्विक कंपनी के 115, करछौ गांव के दो, रिंगी गांव के दो, ऋषिगंगा कंपनी के 46, ओम मैटल कंपनी के 21, एचसीसी के तीन, तपोवन गांव के दो लोग शामिल हैं.
Hamara Today न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें.