फ्लाइट के अंदर Photography को लेकर DGCA सख्त, कोविड दिशा निर्देशों का नहीं हुआ पालन तो…
नागर विमानन महानिदेशक (DGCA) ने शनिवार को कहा कि अगर किसी पूर्व निर्धारित उड़ान में किसी को फोटोग्राफी करते हुए पाया गया तो उस मार्ग पर उड़ान को दो सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया जाएगा.
नागर विमानन महानिदेशक (DGCA) ने शनिवार को कहा कि अगर किसी पूर्व निर्धारित उड़ान में किसी को फोटोग्राफी करते हुए पाया गया तो उस मार्ग पर उड़ान को दो सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया जाएगा. DGCA को इंडिगो की बुधवार की चंडीगढ़-मुंबई की एक उड़ान में सुरक्षा और सोशल डिस्टेंसिंग संबंधी प्रोटोकॉल के कथित उल्लंघन का पता चला था, जिसमें अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी यात्रा की थी. इसके बाद DGCA ने शुक्रवार को इंडिगो से ‘उचित कार्रवाई’ करने को कहा था.
बुधवार को विमान के भीतर के घटनाक्रम के एक वीडियो के अनुसार संवाददाता और कैमरामैन रनौत की प्रतिक्रिया लेने के लिए आपस में धक्कामुक्की करते और भीड़ लगाते देखे गए.
DGCA ने शनिवार को अपने आदेश में कहा, ‘फैसला किया गया है कि अब से अगर किसी पूर्व निर्धारित यात्री विमान में इस तरह का कोई उल्लंघन (फोटोग्राफी) होता है तो उस मार्ग पर उड़ान को अगले दिन से दो सप्ताह की अवधि के लिए निलंबित कर दिया जाएगा.’
बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की बुधवार को चंडीगढ़ से मुंबई की Indigo फ्लाइट के दौरान रिपोर्टर्स के बीच मची अफरातफरी के वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद DGCA ने Indigo से जवाब भी मांगा था.
इन वीडियोज़ में देखा जा सकता था कि कंगना की फ्लाइट के दौरान कई मीडिया संस्थानों के कर्मी फ्लाइट में मौजूद हैं और उनके बीच कोविड-19 के चलते लागू सोशल डिस्टेंसिग नियमों का कोई पालन होता नहीं दिख रहा है. वहीं, कई रिपोर्टर ढंग से मास्क लगाए हुए भी नहीं दिख रहे हैं.
(इनपुट: भाषा)
Read More : मत्स्य पालन के लिए 20 हजार करोड़ की योजना –…
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें.