Oxford-AstraZeneca Vaccine वॉलंटियर की टेस्ट के दौरान हुई मौत, क्या बंद होंगे वैक्सीन के ट्रायल? जानें पूरा मामला
AstraZeneca Covid Vaccine टेस्ट के एक वॉलंटिअर की मौत हो गई है. इस पूरे मामले में ब्राजील के हेल्थ डिपार्टमेंट अथॉरिटी अनवीसा ने बुधवार को जानकारी दी.
Oxford-AstraZeneca Covid Vaccine: पूरी दुनिया इस समय कोरोना वायरस वैक्सीन का बेसब्री से इंतजार कर रही है. विश्व में सबसे ज्यादा लोगों को ऑक्सफोर्ड की AstraZeneca Vaccine से उम्मीद थी लेकिन इस समय ऐस्ट्राजेनिका वैक्सीन को लेकर एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. जानकारी के मुताबिक AstraZeneca Covid Vaccine टेस्ट के एक वॉलंटिअर की मौत हो गई है. वालंटिअर की मौत वैक्सीन के तीसरे चरण के दौरान हुई.
इस पूरे मामले में ब्राजील के हेल्थ डिपार्टमेंट अथॉरिटी अनवीसा ने बुधवार को जानकारी दी. वैक्सीन से वालंटिअर की मौत की आ रही खबरों पर कहा गया है कि वालंटिअर को वैक्सीन नहीं दी गई थी लिए वैक्सीन के ट्रायल पर किसी भी प्रकार की रोक नहीं लगाई जाएगी.
ब्राजील में फेडरल यूनिवर्सिटी ऑफ साओ पाओलो की मदद से एस्ट्राजेनेका के ट्रायल चल रहे थे. जिस वॉलंटियर की मौत हुई है वह ब्राजील का ही रहने वाला था. अधिकारियों की तरफ से यह साफ किया गया है कि 28 वर्षीय वॉलंटियर को वैक्सीन नहीं दी गई थी इसलिए वैक्सीन के ट्रायल पर किसी भी तरह की रोक नहीं लगाई जाएगी. हालांकि इस मामले में किसी भी तरह से ज्यादा जानकारी नहीं दी गई
Hamara Today न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें.