WB Assembly Election 2021: अमित शाह के मिशन बंगाल का आज दूसरा दिन, TMC-BJP की सीधी जंग
WB Assembly Election 2021: भाजपा के चाणक्य और गृहमंत्री अमित शाह के मिशन बंगाल का आज दूसरा दिन है. शनिवार को पश्चिम बंगाल की राजनीति में अब TMC-BJP के बीच सीधी जंग देखी जा रही है.
WB Assembly Election 2021: विधानसभा चुनाव को लेकर मिशन बंगाल पर निकले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) दो दिवसीय पश्चिम बंगाल (West Bengal) दौरे पर हैं. कल उन्होंने जहां प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) पर जोरदार हमला बोला, तो वहीं आज वे बोलपुर में एक बड़ा रोड शो भी करने वाले हैं. इसे बंगाल में भाजपा के शक्ति प्रदर्शन के तौर पर देखा जा रहा है. अपने बंगाल दौरे के पहले दिन अमित शाह (Amit Shah) ने शनिवार को धमाकेदार एंट्री की.
आज अमित शाह अपने बंगाल मिशन की शुरुआत 11 बजे विश्व भारती विश्वविद्यालय, शांति निकेतन से करेंगे, वहां वे शांति निकेतन के रवींद्र भवन में गुरु रवींद्रनाथ टैगोर को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. इसके बाद वे विश्वविद्यालय के संगीत भवन जाएंगे और दोपहर 12 बजे यहां के बांग्लादेश भवन सभागार में संबोधन देंगे. बांग्लादेश भवन सभागार में कार्यक्रम खत्म होने के बाद वह बीरभूम के लिए रवाना हो जाएंगे.
शनिवार को बड़े घटनाक्रमों से भरी रही पश्चिम बंगाल की सियासत
शनिवार यानि 19 दिसंबर का दिन बंगाल में बड़े सियासी घटनाक्रमों से भरा रहा, गृह मंत्री अमित शाह ने एक किसान के घर खाना खाया. उसके बाद मिदनापुर में एक विशाल रैली को संबोधित किया. रैली में टीएमसी विधायक रहे शुभेंदु अधिकारी सहित कई नेताओं ने भाजपा का दामन थामा. कल रैली को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने ये तक कह दिया था कि बंगाल में परिवर्तन की लहर है और चुनाव आते आते ममता बनर्जी अकेली रह जाएंगी.
1998 के बाद ममता की पार्टी में बड़ी फूट
अमित शाह के पश्चिम बंगाल दौरे से वहां की राजनीति में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. साल 1998 में पार्टी की स्थापना के बाद ये पहली बार है जब टीएमसी (TMC) में ऐसी फूट पड़ी और पार्टी इतनी तेजी से बिखरी है. तृणमूल कांग्रेस के प्रभावशाली नेता और बंगाल सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री शुवेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) कल अपने हजारों समर्थकों के साथ अमित शाह की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हो गए. शुवेंदु का जाना टीएमसी के लिए बड़ा झटका है क्योंकि वो बंगाल में पार्टी के बड़े चेहरे के तौर पर माने जाते रहे हैं.
Hamara Today न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें.