सेलिब्रिटी सिंगर गजेंद्र वर्मा ने शहर के मल्टी कजिन रेस्टोरेंट जंक्शन 14 जयपुर में की विजिट।
जयपुर बेस्ड बॉलीवुड सिंगर व कम्पोजर गजेंद्र वर्मा ने शनिवार को राजधानी जयपुर में मानसरोवर स्तिथ जंक्शन 14 जयपुर रेस्टोरेंट में फ्रेंडली विजिट की।गजेंद्र ने रेस्टोरेंट में डिलीशियस y को एन्जॉय किया और अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में बात की। जंक्शन 14 जयपुर
जंक्शन 14 जयपुर
उनकी इस विजिट के दौरान रेस्टोरेंट के ऑनर व यंग इंटरप्रेन्योर मोहसिन खान, शो डायरेक्टर एकलव्य सिंह व एक्टर अनवरुल हसन ने उनका वेलकम किया और उनको भविष्य के लिए बधाइयाँ दी। गजेंद्र ने इस दौरान शहर के चाइल्ड मॉडल्स से भी इंटरैक्ट किया और उनको मोटीवेट किया। जंक्शन 14 जयपुर

जंक्शन 14 जयपुर
गौरतलब है कि गजेंद्र अपने हिट नंबर्स तेरा घाटा, तूने मेरे जाना, मन मेरा, इक कहानी, याद करके, तेरा ही रहूं, जा जा जा जैसे सॉन्ग्स के लिए जाने जाते हैं।इसके साथ ही गजेंद्र बॉलीवुड मूवी टेबल नंबर 21, बजाते रहो, यारियाँ, सम्राट एन्ड कंपनी, तौर मितरां दी में अपनी आवाज का जादू बिखेर चुके हैं।