
कंगना से मिले केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले, सुरक्षा का वादा कर बोले- राजनीति में आने पर BJP और RPI की तरफ से स्वागत
is kangana ranaut joining politics? रामदास अठावले ने कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को सुरक्षा का भरोसा दिया। आठवले ने कहा कि जब तक वह फिल्मों में काम कर
हाइलाइट्स:
- कंगना रनौत के आवास पर जाकर RPI नेता रामदास आठवले ने की मुलाकात
- कंगना को सुरक्षा का वादा कर बोले आठवले- राजनीति में आने पर होगा स्वागत
- केंद्रीय मंत्री ने कहा- समाज में एकता और जाति व्यवस्था का खात्मा चाहती हैं कंगना
मुंबई : महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ शिवसेना और बॉलिवुड अदाकारा कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के बीच जारी घमासान के बीच केंद्र सरकार में मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) के चीफ रामदास आठवले ने कंगना से मुलाकात की। आठवले ने कंगना को सुरक्षा का वादा करते हुए कहा कि अगर वह राजनीति में आना चाहती हैं तो बीजेपी और RPI उनका स्वागत करेगी।
मुंबई में गुरुवार को कंगना के आवास पर जाकर मुलाकात करने के बाद आठवले ने कहा, ‘कंगना ने कहा है कि उन्हें राजनीति में रुचि नहीं है लेकिन समाज में एकता बनाने में रुचि है। अपनी अगली फिल्म में वह दलित की भूमिका निभा रही हैं और साथ ही जाति व्यवस्था के खात्मे की भी बात की।’
1 घंटे तक चली मुलाकात
आठवले ने कहा, ‘कंगना ने स्पष्ट कहा कि वह राजनीति में इंट्रेस्ट्रेड नहीं हैं और जब तक वह फिल्मों में काम कर रही हैं, राजनीति से जुड़ने की उनकी इच्छा नहीं। लेकिन अगर वह बीजेपी या RPI जॉइन करना चाहती हैं तो हम उनका स्वागत करेंगे।’ रामदास अठावले और कंगना रनौत के बीच करीब एक घंटे की मुलाकात हुई।
कंगना ने बताई भारी नुकसान की बात
RPI नेता ने मुलाकात के बाद बताया, ‘कंगना रनौत से मिलने के बाद उनको मैंने बताया कि मुंबई में उन्हें डरने की जरूरत नहीं है। मुंबई सबकी है। कंगना के साथ मेरी पार्टी हमेशा रहेगी। कंगना ने बताया कि उनके दफ्तर के अंदर भी तोड़फोड़ की गई। उनके दफ्तर में फर्नीचर को नुकसान पहुंचाया गया है। कंगना रनौत ने भारी नुकसान की बात बताई है।’
Read More : RBI के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन बोले- GDP के आंकड़े हम सबके…
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें.