Related Posts
7 November 2020 Today’s Motivation | inspirational quotes in hindi , inspirational quotes | positive quotes | Today’s Motivation 7th Nov 20 | success quotes | Manogyan KK | Today’s Motivation 7 November 2020
Manogyan KK Hindi, inspirational quotes, 07 November 2020 positive quotes: आज हम आपको Today’s Motivation quotes 7th Nov 2020, success quotes बताने वाले हैं।
Today’s Motivation 7 November 2020 : एक घर में कई वर्षों से एक वीणा रखी हुई थी, जो घरवालों के लिए भारी सिरदर्द बनी हुई थी। काम की कोई गंभीर बात जब चल रही होती तो कोई शैतान बच्चा वीणा के तार छेड़ देता। घर के बड़े-बूढ़े इस अनावश्यक शोर से खीझ उठते। घर में जब भी कोई अतिथि आता तो वीणा छिपा दी जाती, ताकि उसके तारों की झंकार से बातचीत में खलल न पड़े। घरवालों ने फैसला कर लिया कि वीणा को घर से हटा देना ही बेहतर होगा। दूसरे दिन सुबह वीणा को घर के सामने के कूड़े के ढेर पर डाल दिया गया। कुछ समय बाद उन्होंने अनुभव किया कि घर अद्भुत स्वर लहरियों से गुंज रहा है। जब उन्होंने जानने की कोशिश की कि ऐसा मंत्रमुग्ध करने वाला संगीत कहा से आ रहा है तो उन्होंने देखा कि एक भिखारी कूड़े के ढेर पर बैठा है और वीणा बजा रहा है। यह वही वीणा थी जो उन्होंने फेंक दी थी। उसी वीणा के संगीत से अनुपम स्वरों का वह सृजन कर रहा था। घरवालों की आँखों में आंसु आ गए। उन्होंने भिखारी से कहा, “इस वीणा में इतना संगीत छिपा हुआ है हमें पता ही नहीं था। तुमने हमारी आँखे खोल दीं।” भिखारी ने कहा, “वीणा में कुछ भी नहीं छिपा है। हम जैसी उंगलियां लेकर वीणा के पास जाते हैं, वही वीणा से प्रकट होने लगता है।” जीवन भी वीणा की तरह ही है। हमारा मन जैसा देखेगा, सुनेगा और महसूस करेगा, हमारे जीवन से वही प्रकट होगा।
केके
WhatsApp @ 9667575858
Hamara Today न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें.