विराट कोहली के बाद Indian Cricket Team का अगला कप्तान कौन? आकाश ने बताया..
भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra ) का कहना है कि विराट कोहली (Virat Kohli) के बाद केएल राहुल (KL Rahul) टीम इंडिया (Team India) के कप्तान बन सकते हैं. कोहली ने 2014-15 ऑस्ट्रेलियाई दौरे से टेस्ट टीम से कप्तानी शुरू की थी. इसके बाद वह वनडे और टी20 में 2017 से टीम इंडिया के कप्तान बने.
Indian Cricket Team
इसके बाद कोहली ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में उन्होंने टीम के लिए कई उपलब्धियां हासिल की. मौजूदा समय में वह भारतीय टेस्ट टीम के सबसे सफलतम कप्तान हैं. कोहली के बाद टीम इंडिया का कप्तान कौन बन सकता है इसको लेकर आकाश ने राहुल का नाम लिया है जिन्होंने एमएस धोनी के फेयरवेल टेस्ट में 2014 में डेब्यू किया था.
केएल राहुल (Lokesh Rahul) आईपीएल 2020 में किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी करेंगे. आकाश का कहना है कि आईपीएल (IPL 2020) में राहुल की कप्तानी को देखना दिलचस्प होगा और इससे एक आइडिया मिल जाएगा.
Indian Cricket Team
आकाश का मानना है कि केएल राहुल टीम इंडिया में विराट के बाद कप्तानी के लिए उपयुक्त दावेदार हैं. दिल्ली के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने अपने फेसबुक पेज पर एक फैन के सवाल के जवाब में कहा, ‘ मैं उम्मीद करता हूं कि उनकी कप्तानी अच्छी होगी. दरअसल, हमें उनकी कप्तानी का एक आइडिया लग जाएगा, कि वो किस तरह से गेम को आगे बढ़ाते हैं, किस तरह की रणनीति अपनाते हैं. अगर हम कोहली और रोहित (शर्मा) को देखते हैं, तो दोनों एक ही एज ग्रुप के हैं, और एक समय पर आकर आपको लग सकता है कि अब उनमें वो कप्तान वाली बात नहीं रही.’
मुंबई इंडियंस के खिलाफ नाबाद शतक लगा चुके हैं केएल राहुल
कर्नाटक की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले केएल राहुल मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ शतक लगा चुके हैं. आगामी आईपीएल में टीम को उनसे काफी उम्मीद हैं.
बकौल आकाश, ‘ जैसा कि कहा जाता है कि एक समय आता है जब आपको बैटन को किसी और को देना होता है, जैसे एमएस धोनी ने कोहली को दिया था, कोहली किसी और को देंगे. जब वो ऐसा करेंगे, तो राहुल इस लाइन में अगले खिलाड़ी हो सकते हैं. मुझे लगता है कि यह आईपीएल दिखाएगा कि कप्तान के तौर पर राहुल कैसे होंगे. मुझे लगता है कि वो अच्छे कप्तान साबित होंगे.’
67 आईपीएल में 1977 रन बना चुके हैं केए राहुल
केएल राहुल पिछले कुछ समय से बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. वह पहली बार आईपीएल में किसी टीम की कप्तानी करेंगे. केएल राहुल ने 67 आईपीएल मैचों में अब तक1977 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और 16 अर्धशतक शामिल है. राहुल ने 36 टेस्ट मैचों में 2006 और 32 वनडे में 1239 रन बनाए हैं। 42 टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में राहुल के नाम 2 शतक सहित 1461 रन दर्ज है.
Hamara Today न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें.