इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन दुनिया के इकलौते गेंदबाज हैं ‘रिवर्स स्विंग’ को भी रिवर्स करा देते हैं
जेम्स एंडरसन दुनिया के इकलौते गेंदबाज
भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का मानना है कि जेम्स एंडरसन एकमात्र ऐसे गेंदबाज हैं जो पारंपरिक इनस्विंगर की कलाई की स्थिति के साथ “रिवर्स आउटस्विंगर” गेंदबाजी कर सकते हैं। तेंदुलकर ने इस कला को ‘रिवर्स’ रिवर्स स्विंग करार दिया। अपने ‘100 एमबी’ एप पर वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा से बात करते हुए, तेंदुलकर ने बताया कि एंडीज बाउल में वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रहे टेस्ट में एंडरसन इंग्लैंड के लिए क्यों महत्वपूर्ण हो सकते हैं।
सचिन ने देखी एंडरसन की यह कला
तेंदुलकर ने लारा को बताया, “रिवर्स स्विंग के साथ, जिमी एंडरसन संभवत: पहले गेंदबाज थे, जिन्होंने रिवर्स स्विंग को भी रिवर्स कर दिया था। सचिन के अनुसार, जब उन्होंने एंडरसन की कलाई की स्थिति की जाँच की, तो उन्होंने उन्हें रिवर्स आउटस्विंगर गेंदबाजी करते देखा, लेकिन पारंपरिक इनस्विंगर की कलाई की स्थिति के साथ, जो कि अनसुना है। “मुझे कुछ समय के लिए अनुभव हुआ, कि वह गेंद को ऐसे पकड़ेंगे जैसे कि वह आउटस्विंगर गेंदबाजी कर रहे हों, लेकिन रिलीज पॉइंट, पर गेंद उनके हाथो में ऐसी रहती है जैसे वो इनस्विंग कर रहे हों।’
इंग्लैंड में खेला जा रहा पहला टेस्ट
एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड की तरफ से विकेट लेने वाले प्रमुख गेंदबाज हैं। उनके नाम पर 871 अंतर्राष्ट्रीय विकेट हैं। फिलहाल वह एजेस बाउल में चल रहे पहले टेस्ट में खेल रहे। वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड के बीच इस टेस्ट में इंग्लिश टीम ने पहले खेलते हुए 204 रन बनाए। जवाब में विंडीज टीम ने 318 रन का स्कोर खड़ा किया। फिलहाल खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 15 रन बना लिए थे। (जेम्स एंडरसन दुनिया के इकलौते गेंदबाज)
Facebook Page Hamara Today News
Read More Artical : तारक मेहता का उल्टा चश्मा की शूटिंग कब होगी पढ़े पूरी खबर
- Couple Friendly Rooms in Jaipur | Private Rooms | Safe Hotel Rooms in Jaipur for unmarried couples
- मेरे आराध्य श्री कृष्ण (Shree Krishna)
- Couple Friendly Cafes in Jaipur | Private Cafe Whenever the word romance