एक्टर एमी विर्क का रिलीज हुआ गाना

पंजाबी सिंगर एमी विर्क की के फैन भारत सहित पूरी दुनिया में हैं। एक्टर Ammy Virk के गाने पर सरगुन मेहता ने जमकर किया भांगड़ा डांस, वायरल हो रहा वीडियो, हाल ही में पंजाबी सिंगर एमी विर्क ने फिल्म सुफना में काम किया था। पंजाब में एमी की फिल्म सुपर हिट हुई थी। सुफना से पहले एमी ने एक्ट्रेस सरगुन मेहता के साथ पंजाबी फिल्म किस्मत में काम किया था। फिल्म किस्मत एक लव स्टोरी थी जिसे पंजाब सहित पूरे भारत में पसंद किया गया था। किस्मत फिल्म के शानदार कंटेंट के कारण फिल्म को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया हैं। पंजाब के बहुत ही बेहतरीन सिंगर और एक्टर एमी विर्क ने पंजाबी पॉप कल्चर साथ लेकर फैंस के बीच एक अलग ही पहचान बनाई हुई है। जी हाँ और उनके चार्टबस्टर्स सांग्स ‘क़िस्मत ‘, ‘हाए वे’ और ‘हाथ चुम्मे’ ने सभी के दिलो में जगह बनाई और हर व्यक्ति उन्हें गुनगुनाता हुआ नजर आ ही जाता है। ऐसे में आपको पता ही होगा कि एमी विर्क के “लौंग लाची” सॉन्ग ने साल दिसंबर में यूट्यूब पर 1 बिलियन व्यूज तक हांसिल किये थे।