मेरे अकाउंट में अब सिर्फ 18 हजार रुपए बचे हैं- बोले आदित्य नारायण, बाइक बेचने तक की आ गई थी नौबत!
Aditya Narayan Wedding: Singer said Now only 18 thousand rupees are left in my account have to sell the bike for marriage
कोरोना काल के बीच में लंबे लॉकडाउन की वजह से उनकी सेविंग्स खत्म होने लगी थीं। ऐसे में उनके बैंक अकाउंट से 18 हजार रुपए ही बच गए थे।
Related Posts
Aditya Narayan अपने पिता उदित नारायण के साथ
शादी की खबरों के बीच सिंगर Aditya Narayan ने रिवील किया है कि लॉकडाउन के बीच उनकी फानेंशियल हालत काफी बिगड़ गई थी। कोरोना काल के बीच चले लॉकडाउन की वजह से उनकी सेविंग्स खत्म होने लगी थी। ऐसे में उनके बैंक अकाउंट में 18 हजार रुपए ही बच गए थे। आदित्य ने बताया कि उन्होंने कभी भी कोई योजना नहीं बनाई थी कि वह कभी साल भर कमाई नहीं करेंगे। लेकिन इस लॉकडाउन ने सब कुछ बदल दिया।
उन्होंने कहा कि उनकी हालत इतनी टाइट हो गई थी कि उन्हें ऐसा सोचना पड़ा कि पर्सनल चीजें तक बेचनी पड़ सकती हैं, अगर हालात और बिगड़े तो। आदित्य ने कहा- ‘आखिरकार आपको कुछ हार्श कदम उठाने पड़ते हैं। ऐसे में कुछ लोग उस वक्त आपके डिसीजन से सहमत नहीं होते और कहते हैं कि आपका फैसला गलत है।’
आदित्य ने फाइनेंशियल कंडीशन को लेकर कहा- ‘इस लॉकडाउन में जैसे बाकी लोग परेशान हुए वैसे ही मेरी भी हालत थी। अगर गवर्नमेंट इस लॉकडाउन को एक्सेंड कर देती तो लोग भूखे मरने लगते। मेरी तो सारी सेविंग्स खत्म हो गई। मैंने अपनी सारी कमाई म्यूचु्ल फंड में इंवेस्ट की थी। मुझे वह सब वापस लेना पड़ा, सर्वाइव करने के लिए। क्योंकि किसी को भी आइडिया नहीं था कि साल भर तक कोई काम नहीं होगा। जब तक आप कोई बिलेनियर नहीं हैं तो आप मौज नहीं कर सकते। ऐसे में मेरे अकाउंट में उस वक्त सिर्फ 18 हजार रुपए ही रह गए।’
Hamara Today न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें.