ऐश्वर्या राय और उनकी बेटी कोरोना से संक्रमित, रिपोर्ट आई पॉजिटिव। Aishwarya Rai and her daughter Corona infected
Aishwarya Rai and her daughter Corona infected
नई दिल्ली: अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, दोनों का इलाज विले पार्ले के नानावटी अस्पताल में चल रहा है। इसी बीच बड़ी खबर आई है, कि ऐश्वर्या राय बच्चन और उसकी बेटी 8 साल की बेटी अराध्या बच्चन की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। श्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. ऐश्वर्या और आराध्या की दूसरी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.

बीती रात खबर आई कि Amitabh Bachchan और अभिषेक बच्चन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद जिसके बाद पूरे परिवार का नेटिजन टेस्ट किया गया था. इस रिपोर्ट में पूरे परिवार के साथ ऐश्वर्या और आराध्या की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई थी. लेकिन अब स्वैब टेस्ट की रिपोर्ट सामने आ चुकी है जो पॉजिटिव है. अब यह खबर सुनकर अमिताभ बच्चन केे लिए दुआ करनेे वाले उनके फैंस को एक बड़ा सदमा लग सकता है.

बीएमसी के असिस्टेंट कमिश्नर की ताजा रिपोर्ट के अनुसार ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या बच्चन दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव हैं. इस रिपोर्ट के बाद से लोगों की चिंताएं और बढ़ चुकी हैं.
बाकी परिवार की रिपोर्ट ऐसी हैं-
हांलाकि जया बच्चन की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। यानि के पांच लोगों के परिवार में से चार सदस्य कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। साथ ही, श्वेता नंदा, नव्या नवेली नंदा और अगस्त्य के रिपोर्ट भी नेगेटिव आए हैं। इस वक्त ऐश्वर्या अपनी बेटी अराध्या के साथ परिवार के दूसरे बंगले जलसा में आइसोलेशन में हैं। जलसा में ही परिवार के बाकि सदस्य यानि जया बच्चन, श्वेता बच्चन, नव्या नवेली नंद और अगस्त्य नदां भी क्वॉरेंटाइन में हैं।
Aishwarya Rai and her daughter Corona infected
आपको बता दें, कि पिछले कुछ दिनों में कई बार अभिषेक बच्चन को घर से बाहर जाते हुए स्पॉट किया गया था। अभिषेक लंबे समय से अपनी वेब सीरीज ब्रीद की तैयारी कर रहे थे, उन्हें कई बार वेब सीरिज़ की डबिंग के लिए जाते हुए देखा गया था। ऐसे में उस साउंड और विजन डबिंग स्टूडियो को भी कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया है, जहां अभिषेक ने अपनी वेब सीरीज के लिए डबिंग की थी।
बच्चन परिवार के चार सदस्य कोरोना से संक्रमित हैं. अमिताभ बच्चन ने पिछले 10 दिनों में अपने संपर्क में आए लोगों से अपना टेस्ट कराने की अपील की है.
अमिताभ बच्चन
ताली बजाई, थाली भी बजाई, कोरोना के ब्रांड एंबेसडर भी है ,
टीवी पर कोरोना के खिलाफ सब को समझाइश भी देते हैं
इनसे मिलना तो दूर इनको दूर से देखना है बड़ी बात होती है
अब इन्हें भी कोरोना हो गया है!
जब इतनी बड़ी हस्ती जो किसी से मिलती ही नहीं उसको कोरोना हो सकता है तो हम तो साधारण से व्यापारी हैं !दिन भर ग्रहाको के संपर्क में रहते हैं,
जिस प्रकार से इस समय देश में कोरोना तेजी से फैल रहा है, तो हम सब व्यापारियों को ज्यादा सतर्क रहना चाहिए क्योंकि इस समय हम ही सबसे ज्यादा संपर्क में है! सबसे ज्यादा खतरे में है
समय-समय पर जारी सरकारी नियमों का पालन करें!
सावधानी के साथ व्यापार करें! बीमारी खतरनाक है
इसका एकमात्र बचाव ,सावधानी ही है
Aishwarya Rai and her daughter Corona infected
Hamara Today Facebook
Read More Artical Click Tital => रुचिका जांगिड़ का नया हरियाणवी गाना हो रहा है सोशल मीडिया पर वायरल
Read More Artical Click Tital => फर्जी कोरोना वायरस की कालाबाजारी सावधान रहे, चुकानी पड़ सकती मुँह मांगी कीमत
Read More Artical Click Tital => वायरल हुई हरिवंश राय बच्चन की कविता