अक्षय कुमार ने अब इस फिल्म की शुरू की शूटिंग, संजय दत्त इस टाइम करेंगे ज्वाइन
नई दिल्ली: अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपनी अगली फिल्म ‘पृथ्वीराज’ के लिए शूटिंग शुरू कर दी है. ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित इस फिल्म के निर्देशक डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने कहा, “हां, हमने यश राज फिल्म्स स्टूडियोज में ‘पृथ्वीराज’ की शूटिंग शुरू कर दी है और एक बेहतरीन शूटिंग शेड्यूल के लिए पूरी टीम बेहद रोमांचित है
एक सूत्र ने जानकारी दी कि अक्षय ने 10 अक्टूबर से फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है.
Related Posts
एक सूत्र ने जानकारी दी कि अक्षय ने 10 अक्टूबर से फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है और इस वक्त उन पर काम का दबाव काफी ज्यादा है. सूत्र के मुताबिक, “सोनू सूद ने भी 10 तारीख से शूटिंग शुरू कर दी है. टीम बिना रुके लगातार काम कर रही है, ताकि सभी चीजें समय पर और दिए गए दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए पूरी हो जाए
फिल्म में अक्षय के सह-कलाकार संजय दत्त और मानुषी छिल्लर भी दोबारा शूटिंग शुरू करेंगे. मानुषी टीम में 13 अक्टूबर से शामिल होंगी, जबकि संजय दिवाली के बाद शूटिंग पर अपनी वापसी करेंगे.
बता दें कि अक्षय कुमार स्टारर फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब का ट्रेलर भी हाल ही में रिलीज हुआ है. ये फिल्म 9 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. फिल्म में कॉमेडी और डर दोनों का तड़का है. वीडियो की शुरूआत में अक्षय कहते हैं कि जिस मेरे सामने भूत आएगा वो चूड़ियां पहन लेंगे. फिल्म में अक्षय के अपोजिट कियारा आडवाणी हैं
Hamara Today न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें.