Harami trailer Released– इमरान हाशमी स्टारर फिल्म हरामी का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर को देखकर लगता है फिल्म की कहानी कुछ गरीब बच्चों पर आधारित है.
Related Posts
Harami trailer Released- इमरान हाशमी स्टारर फिल्म हरामी का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर को देखकर लगता है फिल्म की कहानी कुछ गरीब बच्चों पर आधारित है. जो मजबूरी में टपोरी बन जाते हैं. और अपना पेट पालने के लिए ट्रेनों में पॉकेटमारी करने लगते हैं. इस गिरोह का सरगना बहुत सख्त होता है. वो बच्चों पर बहुत जुल्म ढाता है
अगर कोई बच्चा उसके बनाए रूल्स तोड़ने की कोशिश भी करता है तो फिर उसके साथ बदतर से भी ज्यादा सलूक होता है. अपनी किसर इमेज को बदलने के लिए इमरान हाशमी इस बार कुछ हटकर करने की कोशिश में हैं. ये फिल्म पहले ही इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स तक अपनी छाप छोड़ने जा रही है
हरामी’ श्याम मदीराजू द्वारा लिखित और निर्देशित एक इंडो-अमेरिकन प्रोडक्शन है. 21 अक्टूबर को बुसान फिल्म फेस्टिवल में इसका वर्ल्ड प्रिमियर होगा.
Hamara Today न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें.